टीवी के पुराने चैनल वापस कैसे लाएं free dish

Contents show

टीवी के पुराने चैनल वापस कैसे लाएं free dish

Hello friends , 


दोस्तों आज के आर्टिकल में हम जाने वाले हैं कि टीवी के पुराने चैनल वापस कैसे लाएं। free dish


दोस्तों कुछ महीने पहले हमारे टीवी के सारे चैनल बकायदा अच्छे तरीके से चल रहे थे परंतु फ्री डिश नया बहुत से चैनल फ्री डिश पर से हटा दिया है। 


जिसके कारण बहुत से लोग परेशान हैं दोस्तों परेशानी  है तो उसका समाधान भी होगा।
इस परेशानी का समाधान करने के लिए हम लाए हैं आज का यह आर्टिकल। टीवी के सारे चैनल वापस कैसे लाएं।

टीवी के पुराने चैनल वापस कैसे लाएं free dish


दोस्तों टीवी के सारे चैनल वापस लाने के लिए आपको आपके फ्री डिश में छोटे-मोटी सेटिंग करनी होगी। 
जैसे सिस्टम अपडेट एवं ऑटो स्कैन।

इस आर्टिकल में हम टीवी के पुराने चैनल वापस ले आएंगे। 

हम आपको स्टेप बाय स्टेप  गाइड कर रहे हैं आप उसे फॉलो करें। 


सबसे पहले आप आपके सभी चैनल डिलीट कर दीजिए रेडियो के भी और टीवी चैनल भी। उसके बाद में अब  आप आपके टीवी का menu bar ओपन करें मैं menu bar ओपन करने के बाद में अब system setting पर जाएं सिस्टम सेटिंग पर जाने के बाद में free dish system update पर क्लिक करें। 

 

 

सिस्टम अपडेट पर क्लिक करने के बाद मैं आप आपके सिस्टम को थोड़ा अपडेट होने दें अपडेट होने के बाद में अब आप फिर से menu पर आए और यहां पर आकर program setup पर क्लिक करें  । इसके बाद में auto Scan पर क्लिक करें और आपको यह नंबर सेट करने हैं 10600 , 10600 यह नंबर सेट करने के बाद LNB तीसरे नंबर की रखें।
फोटो में दर्शाए गए नंबर ऐड करिए तथा एलएनबी तीन करें। 

इतना सब करने के बाद में अब आप ऑटो स्कैन पर क्लिक करें। धीरे-धीरे आपके चैनल आने लगेंगे। 

दोस्तों अगर आपके चैनल नहीं आते हैं तो नंबर यही सेट रहने दे और अपनी सिग्नल छतरी को दिशा को बदलें। और  सिग्नल मिलाये। 


और इसके बाद में आपके चैनल मिल जाएंगे तो फिर से आप ऑटो स्कैन करें आपके सारे चैनल वापस आ जाएंगे। 


दोस्तों अगर आपकी सिग्नल छतरी सही दिशा में नहीं है तो आप इस नंबर की फ्रीक्वेंसी के चैनल नहीं ला सकते इसके लिए सबसे पहले आपको आपकी छतरी के सिग्नल मिलाने पड़ेंगे। 

टीवी के पुराने चैनल वापस कैसे लाएं free dish

दोस्तों हमें आशा है कि इस आर्टिकल से आपकी समस्या का समाधान हुआ होगा अगर किसी प्रकार की जानकारी पूछना है तो आप कमेंट करिए धन्यवाद। 

Leave a Comment