सिलाई मशीन कैसे ठीक करें हिंदी
नमस्कार दोस्तों 😊 आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं घर बैठे सिलाई मशीन (sewing machine) कैसे ठीक करें।
साथ ही साथ जानेंगे अन्य सवालों के भी जवाब जैसे
- सिलाई मशीन खराब हो गई है क्या करें
- सिलाई मशीन धागा तोड़ रही है क्या करें
- सिलाई मशीन में कहां-कहां वाइल्दे
- सिलाई मशीन कैसे ठीक करें हिंदी
- सिलाई मशीन ठीक करने का तरीका
- सिलाई मशीन रिपेयरिंग
- सिलाई मशीन की समस्याओं और हिंदी में समाधान
Pixabay |
दोस्तों जब कोई मशीन सही तरीके से काम करती है तब हमें वह बहुत ही प्यारी लगती है परंतु जब हमें अर्जेंट काम हो और उस समय पर हमारी वह मशीन काम ना करें तो हमें उस पर बहुत गुस्सा आने लगता है। गुस्सा आना जायज है क्योंकी समय आने पर हर वस्तु की अहमियत का पता लगता है।
खैर हम बात कर रहे हैं सिलाई मशीन sewing machine कैसे ठीक करें।
दोस्तों सिलाई मशीन ठीक कैसे करें यह जानने से पहले हम जानेंगे सिलाई मशीन किन किन कारणों के कारण खराब होती है।
1. सही मेंटेनेंस ना रख पाना ( झटके मार के चलाना )
2. समय-समय पर ऑयल ग्रिसिंग करना।
3. बाय बिन से निकले धागे के टुकड़े फस जाना।
4. समतल जगह पर ना रखना।
1. सही मेंटेनेंस ना रख पाना ( झटके मार के चलाना )
2. समय-समय पर ऑयल ग्रिसिंग करना।
3. बाय बिन से निकले धागे के टुकड़े फस जाना।
4. समतल जगह पर ना रखना।
सही मेंटेनेंस ना रख पाना
दोस्तों अगर हम किसी भी वस्तु का सही मेंटेनेंस नहीं रखते हैं तो वह वस्तु धीरे-धीरे खराब होने लगती है जैसे अगर हम अपनी मोटरसाइकिल की सर्विसिंग कराते रहेंगे तो वह अच्छा एवरेज भी देगी और ज्यादा समय तक चलेगी। उसी के दूसरे पहलू में अगर देखें तो अगर हम अपनी मोटरसाइकिल की सर्विसिंग नहीं कर पाते हैं तो वह कुछ ही समय में साइलेंसर से धुआं फेंकना शुरू कर देगी और कुछ समय बात खराब हो जाएगी।
इसी प्रकार हमारी सिलाई मशीन भी होते हैं अगर हम समय-समय से उसकी सर्विसिंग याने उसमें और oil Greece करते रहेंगे तो वह बहुत ही free और without sound के चलेगी और अगर हम उसका सही से मेंटेनेंस नहीं रख पाते हैं तो हम आपको गारंटी देते हैं कि वह खराब हो जाएगी। इसलिए समय-समय पर ऑयल देते रहें
बाय बिन से निकले धागे फस जाना
बहुत बार अगर हम बाय बिन में सही से धागे नहीं लगाते हैं तो वह धागे फस जाते हैं और इसके कारण हमारी मशीन टाइट चलने लगती है। इसका हम आपको एक उपाय बताते हैं एक बड़ा स्कूल ड्राइवर ले और मशीन को निकालकर नीचे फोटो में बाय बिन सपोर्टर को खोल ले और उससे साफ कर ले अच्छी तरीके से साफ करने के बाद उसमें मोबाइल देकर उसे फिर से स्क्रुड्राइवर की मदद से कस लें। इसी कारण आपके मशीन धागा तोड़ती है।
आपको कौन से स्क्रू ओपन करना है नीचे फोटो में दिखाए गए हैं
समतल जगह पर ना रखना
सिलाई मशीन के लिए हमेशा एक उपयुक्त स्थान होता है समतल फर्श ऊंची नीची जगह पर रखने से सही फोर्स नहीं लग पाता है और सिलाई मशीन का चक्का भी गलत सर्कुलर मोशन करने लगता है। इसके लिए हमेशा एक समतल फर्श पर सिलाई मशीन रखें।
सिलाई मशीन में कहां-कहां ऑयल
हम नीचे आपको फोटो में बता रहे हैं आप इन स्थान पर ऑयल जरूर दें।
सबसे पहले तो आप सिलाई मशीन के उन स्थानों पर वही डालें जहां से वह घूम रहे हैं वैसे तो सिलाई मशीन में ऑयल डालने के लिए होल होते हैं परंतु इसके अतिरिक्त भी हमें ऑयल डालना पड़ता है।
नीचे हमने कुछ फोटो दे रखी है इन्हें देखकर आप सिलाई मशीन में ऑयल डाल सकते हैं।
Click my phone |
सबसे पहले आपको सिलाई मशीन के ढक्कन को ओपन करके इसके सारे पार्ट्स में अच्छे तरीके से ऑयल दे देना है। जिससे आपकी मशीन बहुत ही फ्री चलेगी एवं साउंड भी कम करेगी।
इस मशीन में आपको बहुत से होल देख रहे होंगे यह और आपकी सिलाई मशीन में भी मिल जाएंगे इन हॉल में से आप ऑयल दे सकते हैं यह ऑयल वही जाता है जहां पार्ट्स मोशन कर रहे हो।