अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाए | How to remove google account from your mobile
Hello everyone 😊
यह आर्टिकल आप सबके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आप अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटा सकते हैं।
How to remove Google account from my mobile
मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करें।
मोबाइल में से ईमेल कैसे लॉग आउट करें।
दोस्तों अक्सर हम गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के लिए या फिर हमारे ईमेल पढ़ने के लिए हमारे मोबाइल में हमारी ईमेल या फिर किसी दूसरे व्यक्ति की ईमेल लॉगइन कर लेते हैं परंतु फिर हमें यह पता नहीं रहता कि उस ईमेल को हम हमारे मोबाइल से गूगल अकाउंट परमानेंटली कैसे रिमूव कर सकते हैं तो दोस्तों आज का यह आर्टिकल इसी विषय के ऊपर रहेगा हम आपको बहुत ही आसान तरीके से बताएंगे कि आप अपने मोबाइल में से गूगल अकाउंट कैसे रिमूव करें।
दोस्तों गूगल अकाउंट रिमूव करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है केवल हमारे बताई गई ट्रिक को फॉलो करें और आप अपने मोबाइल में से गूगल अकाउंट को आसानी से रिमूव कर देंगे।
दोस्तों सबसे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग पर जाएं। Open your mobile setting
चैटिंग पर जाने के बाद में अब आप अकाउंट का चयन करें। Choose accounts and sync
अकाउंट पर आने के बाद में अब आपको यहां पर आपके मोबाइल में जितने भी अकाउंट लॉगिन हैं वह सारे दिख जाएंगे परंतु हमें यहां पर केवल गूगल अकाउंट को रिमूव करना है इसलिए आप गूगल आइकन पर क्लिक करें।
जैसे ही आप गूगल पर क्लिक करेंगे आपको यहां पर वह ईमेल देखेगी जिससे आप रिमूव करना चाह रहे हैं। यह सारी डिफॉल्ट सेटिंग आपके मोबाइल में भी रहेंगी यह किसी भी कंपनी का मोबाइल हो सारी कंपनी यह फीचर्स आपको देती है।
अब आपको यहां पर या तो रिमूव का डायरेक्ट ऑप्शन मिल जाएगा या फिर more का ऑप्शन मिलेगा और आप more में जाकर remove account अकाउंट पर क्लिक कर सकते हैं जैसे ही आप क्लिक करेंगे वह Google account आपके मोबाइल में से permanently डिलीट हो जाएगा।
Topic – अपने मोबाइल से गूगल अकाउंट कैसे हटाए how to remove google account from your mobile
तो दोस्तों हमने आपको बहुत ही आसानी से गूगल अकाउंट रिमूव करना बताया है और आप भी गूगल अकाउंट रिमूव करने में सफल रहे होंगे। दोस्तों ऐसे ही और आर्टिकल हम लाते रहेंगे बने रहिए हमारे साथ धन्यवाद।