WhatsApp पर चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर कैसे बदलें?

Contents show

WhatsApp पर चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर कैसे बदलें ? How to set Background Wallpaper on WhatsApp?


Whatsapp chating


Hello Everyone

नमस्कार दोस्तों आज हम जाने वाले हैं कि व्हाट्सएप पर चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर कैसे बदले। 


दोस्तों व्हाट्सएप पर न्यू अपडेट में कुछ ऐसे विचार आने लगे हैं जिसकी मदद से अगर आप किसी व्यक्ति से बात कर रहे हो तो जो उसकी डीपी show हो रही है वही वॉलपेपर में show होता है। 


परंतु अगर हम चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर को ही बदलना चाहते हैं यानी हम हमारी गैलरी की किसी फोटो को व्हाट्सएप चैट बैकग्राउंड बनाना चाहते हैं तो हम कैसे बना सकते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप व्हाट्सएप चैट वॉलपेपर कैसे सेट करें। WhatsApp पर चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर कैसे बदलें?


दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आप उस वॉलपेपर को डाउनलोड कर लीजिए या फिर अपनी मीडिया फाइल में सेव कर लीजिए जिसे आप व्हाट्सएप बैकग्राउंड वॉलपेपर बनाना चाहते हैं। 

WhatsApp पर चैट बैकग्राउंड वॉलपेपर कैसे बदलें?

👉 आप अपने व्हाट्सएप में आइए और किसी भी पर्सन को मैसेज करने के लिए चैट बार ओपन कीजिए।


👉ओपन करने के बाद में अब आपको यहां पर कॉर्नर पर 3dot ፧ दिखाई दे रहे हैं इस पर क्लिक करें।  

Whatsapp chating


👉जब आपको यहां पर नीचे ऑप्शन दिखाई दे रहा वह वॉलपेपर wallpaper का। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और एक वॉलपेपर का चयन करें।

Whatsapp chating


आपको यहां पर डिफॉल्ट वॉलपेपर भी दिखाए जाएंगे अगर आप अपनी पर्सनल गैलरी में से फोटो choose नहीं करना चाहते हैं। तो आप इन wallpaper का भी यूज कर सकते हैं पर अगर आप गैलरी में से फोटो यानी अपनी फोटो वॉलपेपर पर सेट करना चाहते हैं तो आप gallery में से आपकी फोटो का चयन करें और Set Wallpaper पर क्लिक करें। 

Whatsapp chating


इतना सब करने के बाद में अब आपके व्हाट्सएप पर आपका वॉलपेपर लग चुका है। आशा है आपको सारी जानकारी पसंद आई होगी बने रहिए हमारे साथ धन्यवाद। 

  


Leave a Comment