नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हम Upstox में पिन कैसे जनरेट कर सकते हैं दोस्तों आपको पता है – पहले CDSL Tpin का उपयोग नहीं किया जाता था पर अब पॉलिसी थोड़ी बदल गई है और हमें CDSL Authorisation करवाना पड़ता है और Tpin varification होने के बाद ही हम शेयर को बेच सकते हैं दोस्तों आपको यह तो पता होगा कि tpin क्या होता है अगर tpin क्या होता है नहीं पता तो हम आपको बता देते हैं।
दोस्तों जिस प्रकार हम हमारे पैसे का लेनदेन करने के लिए बैंकों का उपयोग करते हैं । ठीक उसी प्रकार शेयर मार्केट में शेयर को बेचने के लिए हमें एक सत्यापन प्रणाली से गुजरना होता है जो कि CDSL प्रोवाइड कराती है सीडीएसएल के पास हमारे अकाउंट की जानकारी होती है और वह सॉफ्ट कॉपी में हमारे शेयर की जानकारी रखती है कि हम ने अभी तक कितने शेयर सेल कर दिए हैं । और यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज NSE के लिए अलग होती है और BSE के लिए अलग । CDSL ( Central Depository Services Limited ) में अभी तक 5 करोड से ज्यादा Investor Accounts रजिस्टर्ड है। तो हमने आपको अभी CDSL के बारे में ऊपर-ऊपर जानकारी दे दी है । अगर आपको CDSL के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो इसके ऊपर एक पुरा आर्टिकल बनाया जाएगा पर अभी हमारा विषय है कि Upstox में पिन कैसे जनरेट करें। तो आइए जानते हैं –
CDSL ka full fort kya he
Full form of CDSL is – Central Depository Services Limited (India)
Upstox me CDSL Tpin Kaise generate Kare
दोस्तों मैं यहां पर आपको Upstox में CDSL Tpin जनरेट करके बताने वाला हूं और इस Tpin को मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी से successfully Tpin varification बाद आप अपने शेयर बेच सकते हैं ।
दोस्तों मैं आपको यहां पर दो प्रकार ✌️ CDSL pin generate करने का process बताऊंगा आपको जो ठीक लगे उस प्रोसेस चयन करके आप upstox Tpin generate कर सकते हैं
👉Tpin जनरेट करने का पहला तरीका ( यह तरीका दूसरे तरीके से थोड़ा आसान है )
सबसे पहले आप अपने आप स्टॉक अकाउंट को ओपन करें । Upstox के अकाउंट ओपन करने के बाद में
अपनी प्रोफाइल 👤 पर क्लिक करें और आपको यहां पर update financial details को ऑप्शन मिल रहा है इस पर क्लिक करें इस पर क्लिक करने के बाद मैं आपको एक और ऑप्शन दिखेगा Power fo Attorney (PoA) इस पर क्लिक करें । अगर कुछ नहीं समझ आ रहा हो तो नीचे स्क्रीन शॉट है उन्हें देखें।
आपको यहां पर ऑप्शन दिख रहा है Get New Pin जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो कुछ समय के बाद में आपके मोबाइल पर और आपकी ईमेल पर एक मैसेज भेजा जाएगा और उस मैसेज में आपका TPIN होगा। अगर पहले भी थी पिन जनरेट किया था तो वह ऑटोमेटिक एक्सपायर हो जाता है अगर आपने नया CDSL Tpin जनरेट कर लिया है तो।
मैं यहां पर आपको स्क्रीनशॉट के जरिए भी समझा देता हूं । नीचे गैलरी में देख लीजिए | यहां पर हमने स्टेप बाय स्टेप सारी फोटो डाल रखी है।
Tpin जनरेट करने का दूसरा तरीका – यहां पर आप डायरेक्टली पिन जनरेट कर सकते हैं जैसे अगर आप अपने स्टॉक सेल करना चाहते हैं और स्टॉक सेल करने से पहले आपको सीडीएसएल पेज ओपन होता है और आपको यहीं पर ऑप्शन मिलता है Generate New Tpin तो आप यहां से भी कर सकते हैं यहां से करने के लिए नीचे की स्टेप फॉलो करें।
आप देख पा रहे होंगे कि आपको नीचे एक बेनिफिशियल ओनर आईडी दे रखी है और इसे आप कॉपी भी कर सकते हैं तो इसे आप कॉपी कर ले और आपको एक ऑप्शन दिख रहा है create New Tpin इस पर क्लिक कर दें। अब
- Submit your Beneficiary Owner ID
- Submit your pan card number
यह दोनों आईडी सबमिट करने के बाद में आपका टिफिन आपके ईमेल आईडी और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर सेंड कर दिया जाएगा। और आप अपने जाना कि किस प्रकार upstox पर ही पिन जनरेट किया जाता है हमें आशा है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी फिर मिलते हैं दूसरे विषय पर चर्चा में तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिएगा 😊💕।