खसरा खतौनी मध्य प्रदेश – अपने खसरा नंबर कैसे पता करें

Contents show

खसरा खतौनी मध्य प्रदेश – अपने खसरा नंबर कैसे पता करें 

अपने खसरा नंबर कैसे पता करें


नमस्कार दोस्तों 😊 इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं आप अपने नाम से खसरा नकल कैसे ढूंढ सकते हैं या फिर आपको आपके खसरा नंबर याद है और आप यह सर्च करना चाहते हैं कि आप के खसरा नंबर ऑनलाइन चढ़ाई हुई है या नहीं तो आप किस प्रकार अपने खसरा नकल लाइव देख सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि खसरा नंबर से जमीन का नक्शा निकालें तो आप यह भी निकाल सकते हैं


यह आर्टिकल किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है इसमें आप अपनी जमीन का नक्शा भी देख सकते हैं और खसरा नकल खसरा नंबर एवं सिंचित जमीन से संबंधित जानकारी भी ले सकते हैं। 


तो आइए जानते हैं खसरा नंबर कैसे पता करें। 


सबसे पहले आपको आपके ब्राउज़र में खसरा खतौनी या फिर आप सर्च करें  Landrecords Madhya Pradesh सर्च करना है। 
 

अपने खसरा नंबर मध्य प्रदेश

  • वेबसाइट पर जाने के बाद सबसे पहले आपको एक डिस्टिक मैप देख रहा होगा इस मैप में आपको आपके जिले को चयन करना है अपने जिले का चयन करने के बाद। 
  • इसके बाद आपको आपके जिले का नाम चयन करना है। 
  • अब आपको उस तहसील का चयन करना है जिसमें आपके सारे सरकारी  कार्य होते हैं। 
  • उसके बाद मैं आपको आपके ग्राम का चयन करना है अगर आपका ग्राम बड़ा है तो यहां पर आपको आपके ग्राम का नाम दो बार दिया जाएगा आप एक-एक करके ट्राई कर सकते हैं। 

अपने खसरा नंबर कैसे पता करें

  • इसके बाद में आपको यह चयन करना एक ही आप खसरा नंबर के द्वारा अपना विवरण जानना चाहते हैं या फिर नाम के द्वारा अपने विवरण की जांच करना चाहते हैं। 


आप इन दोनों विकल्पों में से किसी का भी चयन कर सकते हैं यह आपके ऊपर है कि आप किस आधार से विवरण जांचे। 

इसके बाद में आपके कैप्चा फील करके विवरण पर क्लिक करेंगे तो आपके द्वारा दिए गए इनपुट के परिणाम आपके सामने आ जाएंगे। 

इस प्रकार आप खसरा नंबर की मदद से डिटेल ले सकते है। 


Leave a Comment