Contents
show
ketto पर डोनेशन के लिए कैसे अप्लाई करें
Ketto
नमस्कार दोस्तों आज किस आर्टिकल✍️ में हम जानेंगे
- ketto क्या है हिंदी ketto Kya he
- Ketto किसने बनाया
- Ketto किस देश का है
- ketto पर डोनेशन के लिए कैसे अप्लाई करें
आज का यह आर्टिकल उन लोगों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगा जिन्हें तत्काल में आपातकालीन पैसे की आवश्यकता हो सकती है जैसे किसी का एक्सीडेंट हो जाने पर तत्काल पैसे की व्यवस्था करना या फिर किसी मेडिकल उपचार के लिए उतना अमाउंट ना होना जितना की पेशेंट के इलाज में लगना है। इस परिस्थिति में हमारे पास बहुत कम ऑप्शन रहता है पैसे जुटाने के लिए या तो हम दोस्तों से उधार लेते हैं या फिर बैंक से लोन पर दोस्तों बैंक से लोन लेने में भी हमें बहुत ज्यादा समय लग जाता है। और अगर हम दोस्तों से पैसे उधार ले रहे हैं तो यह है उसके विवेक पर निर्भर करता है कि वह पैसे दे या ना दे। ketto पर डोनेशन के लिए कैसे अप्लाई करें
ऐसे में एक और ऑप्शन हमारे पास रहता है वह होता है डोनेशन।
किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म से डोनेशन लेने के लिए हम किस प्रकार अप्लाई कर सकते हैं यह जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं।
Ketto Kya he
यहां पर हम एक ऐसे प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जहां से अभी तक बहुत से लोगों ने डोनेशन का लाभ लिया है और यहां पर दानदाताओं की संख्या भी ज्यादा है।
Ketto क्या है what is Ketto
Ketto की शुरुआत 12 दिसंबर 2012 से हुई है इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है जहां से आप डोनेशन प्राप्त कर सकते हैं या फिर डोनेशन दे सकते हैं।
Ketto पर दानदाताओं की संख्या 55 लाख है ।
दोस्तों Ketto एक crowd funding प्लेटफार्म है जहां से आप ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं जो असहाय हैं एवं जिनके पास जमा पूंजी नहीं है और वह में विपरीत समय में अपना जीवन यापन कर रहे हैं आप इस प्लेटफार्म की मदद से ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं या फिर अगर स्वयं आपातआपको समय में अपनी मदद चाहते हैं तो आप अपनी समस्याओं को संक्षिप्त में बता कर लोगों से डोनेशन ले सकते हैं। अगर आप इस प्लेटफार्म पर अपनी समस्याओं को साधारण भाषा मैं लोगों को समझा देते हैं और आपको वास्तव में पैसों की सख्त आवश्यकता होती है तो आप इस प्लेटफार्म से डोनेशन ले सकते हैं।
Ketto किसने बनाया
दोस्तों Ketto को वरूण सेठ तथा उनके साथियों ने मिलकर डिवेलप किया है।
Ketto के CEO and founder वरुण सेट ही हैं।
Ketto के co founder कुणाल कपूर है।
एवं ketto के CTO जहीर अदनवाल है।
अगर हम बात करें कि ketto किस देश का है हम आपको बताते है कि
Ketto भारत देश का ही है।
Ketto पर डोनेशन के लिए कैसे अप्लाई करें
ketto से डोनेशन लेने के लिए आपको सबसे पहले टैटू की
ऑफिशियल वेबसाइट www.ketto.org पर जाना है यहां पर जाने के बाद आप को नीचे दिखाया गया स्क्रीनशॉट जैसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा इसमें आपको। ketto पर डोनेशन के लिए कैसे अप्लाई करें
Start a fundraiser for free / अनुदान संचय शुरू करें
पर क्लिक करना है
- आपका पूरा नाम डालें
- ईमेल आईडी डालें
- नया पासवर्ड बनाएं
- अपने मोबाइल नंबर सबमिट करें
अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करें इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर सबमिट करना है और आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को सबमिट करके आप अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते हैं
अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई करें इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर सबमिट करना है और आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड किया जाएगा उस ओटीपी को सबमिट करके आप अपने मोबाइल नंबर वेरीफाई कर सकते हैं
Click Next
Tell us about your fundraiser
अपने अनुदान संचय के बारे में हमें बताएं
1. सबसे पहले ऑप्शन में आपको यह चयन करना है कि आप कितने रुपए का दान चाहते हैं। यह अमाउंट 2000 से शुरू हो सकता है।
2. इसके बाद में आपको ketto फंडरेजर टाइटल देना है अब आपको यह बताना है कि आप किस लिए अनुदान का संचय करना चाहते हैं। जैसे मेडिकल के लिए , या फिर कोई अन्य कारण
3 ऑप्शन में आपको यह चयन करना है कि आप किसके लिए यह दान चाहते हैं। यह दान आप आपके दोस्त , पिताजी , माताजी या फिर स्वयं के लिए चाहते हैं।
Ketto Kya he hindi
4. ऑप्शन में आपको इस बात का चयन करना है कि के जरिए से आप यह दान प्राप्त करना चाहेंगे आपके विज्ञापन कौन से प्लेटफार्म पर लगने चाहिए जहां पर आप ट्विटर फेसबुक इंस्टाग्राम या फिर कंटेंट क्रिएटर का चयन कर सकते हैं।
कैप्चा फिल करने के बाद आप Next 👉 पर क्लिक करें
इसके बाद आप अगर किसी patient मरीज के लिए दान चाहते हैं तो उसकी एक फोटो क्लिक करके आप यहां ऐड कर सकते हैं या फिर उसका वीडियो भी बना कर आप यहां पर ऐड करें।
दोस्तों अगर फोटो अच्छी है तो मात्र फोटो ही आपकी आधी बातें पूरी कर देती है। इसलिए आप फोटो जरूर ऐड करें।
अपनी City का चयन करें Next
Tell us your story अनुदान संचय करने के पीछे का कारण क्या हैं संक्षिप्त में बताएं।
दोस्तों यह मुख्य रहता है अगर आप यहां पर अपनी समस्या को सरल भाषा में लोगों को समझा देते हैं तो लोग आपको अवश्य दान करेंगे।
आपकी भाषा सरल और संक्षिप्त होनी चाहिए।
अपनी परेशानी का वर्णन संक्षिप्त रूप से करें तभी लोगों को आपकी परेशानी का पता लगेगा और वह दान करेंगे।
इसके बाद में आपका रजिस्ट्रेशन under review तक पहुंच चुका है।
Upload your documents
अब आपको सत्यापन के लिए आप के डाक्यूमेंट्स अपलोड करना है आधार कार्ड , जैसे डाक्यूमेंट्स मांग सकते हैं।
इसके बाद में आपके डॉक्यूमेंट को ketto team वेरीफाई करेगी उसके बाद में। आप अपना goal पूरा कर सकते हैं।
ketto पर डोनेशन के लिए कैसे अप्लाई करें
हमें आशा है कि आप को जानकारी पसंद आई होगी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संपर्क करने में संकोच ना करें धन्यवाद।