Contents
show
गूगल सर्च कंसोल क्या है गूगल सर्च कंसोल से वेबसाइट कैसे कनेक्ट करें
Hello friends 🥰
दोस्तों इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं 👩💻 गूगल सर्च कंसोल के बारे में पूरी जानकारी। 👇
- गूगल सर्च कंसोल क्या है what is Google search console
- गूगल सर्च कंसोल से वेबसाइट कैसे कनेक्ट करें How to connect website from Google search console .
- गूगल सर्च कंसोल का उपयोग कैसे करें How to use Google Search Console
- गूगल सर्च कंसोल के टूल्स का उपयोग कैसे करें।
- गूगल सर्च कंसोल ट्यूटोरियल इन हिंदी। Google search console tutorial in hindi।
गूगल सर्च कंसोल क्या है। What is Google search console tool
दोस्तों गूगल का एक प्रोडक्ट गूगल सर्च कंसोल है इससे हम वेबमास्टर टूल भी कहते हैं। अगर आप एक वेबसाइट डेवलपर हैं या फिर एक ब्लॉगर है तो आप इस गूगल के प्रोडक्ट से भली भांति परिचित होंगे इस वेबमास्टर टूल पर आप अपनी पोस्ट के यूआरएल सबमिशन करते हैं तथा sitemap generate करते हैं साथ ही साथ आपकी वेबसाइट पर होने वाली गतिविधियों की जानकारी आपको दी जाती है जैसे⚙️
पिछले 7 दिनों पहले आपकी वेबसाइट का परफॉर्मेंस क्या है यहां पर आप तारीख को कई सालों पीछे ले जाकर अपनी वेबसाइट की परफॉर्मेंस की जानकारी ले सकते हो साथ ही साथ उसे प्रिंट भी करवा सकते हो।
आपकी वेबसाइट में क्या टेक्निकल एरर आ रहा रही है गूगल उसे सही से क्रॉल कर पा रहा है या नहीं आपको यह जानकारी गूगल सर्च कंसोल के होम पेज पर ही दी जाती है।
कितने वेबसाइट्स के द्वारा आपकी वेबसाइट जोड़ी है यह जानकारी भी आपको वेबमास्टर टूल के द्वारा मिल जाती है।
आपकी वेबसाइट की स्पीड की गणना आप गूगल सर्च कंसोल से कनेक्टेड गूगल का प्रोडक्ट पेजस्पीड से ले सकते हैं यहां पर आपको डेस्कटॉप तथा स्मार्टफोन दोनों पर आपकी वेबसाइट की जानकारियां मिल जाएंगी।
गूगल सर्च कंसोल में बहुत से टूल्स रहते हैं जो आपकी वेबसाइट को सुरक्षित रखती है। गूगल सर्च कंसोल से वेबसाइट कैसे कनेक्ट करें
गूगल सर्च कंसोल से वेबसाइट / ब्लॉग कैसे कनेक्ट करें।
इस वीडियो में आपको बताया गया है अपना यूआरएल कैसे ऐड करे यूआरएल ऐड करने के बाद में अगर आप पहली बार अपनी वेबसाइट को ऐड कर रहे हैं तो आपको एक छोटा सा कोड दिया जाएगा जो कि आपके वेबसाइट के एचटीएमएल पेज के head के नीचे इंटर करके आपको पेस्ट करना है पेस्ट करने के बाद में जब आप की वेबसाइट का सत्यापन हो जाएगा तो आपकी वेबसाइट गूगल सर्च कंसोल से कनेक्ट कर दी जाएगी।
गूगल सर्च कंसोल का उपयोग कैसे करें
दोस्तों गूगल सर्च कंसोल को आप बहुत ही इजी टू यूज कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत नहीं है एक बार समझ आ जाने पर आप इसे अच्छी तरह समझ जाएंगे।
खास जानकारी –
खास जानकारी वाले होम पेज पर आपको आपके वेबसाइट के उतार-चढ़ाव का ग्राफ देखने को मिलेगा।
आप की पोस्ट पर होने वाले क्लिप्स आपको खास जानकारी में मिल जायेंगे।
परफॉर्मेंस –
परफॉर्मेंस में भी आपको आपकी वेबसाइट के रैंक तथा आपके पोस्ट की औसत रैंक आपको परफॉर्मेंस में दिखेगी किन-किन कंट्री मैं आपकी पोस्ट रैंक हो रही है वह आपको परफॉर्मेंस में देखेंगे।
किन-किन की वर्ड फॉर आपकी वेबसाइट की पोस्ट और रैंक हो रही है आपको यहां पर देखने को मिलेगा।
मोबाइल एवं कंप्यूटर इस पर आपकी वेबसाइट को ज्यादा देखा जा रहा है आपको परफॉर्मेंस में यह सारी जानकारी मिल जाएगी।
यूआरएल की जांच –
दोस्तों आप यहां पर आपका पोस्ट का यूआरएल सबमिट कर सकते हैं और अपने यूआरएल की लाइव जांच यहां से कर सकते हैं। आपकी पोस्ट गूगल ने कॉल करी है या नहीं या फिर आपकी पोस्ट में कोई गलती है आपको यूआरएल की जांच में आसानी से पता लग जाएगा।
साइटमैप sitemap for blog –
अगर आपको आपकी वेबसाइट का साइड में बनाना है तो आप यहां से अपनी वेबसाइट का साइड मेप समेट कर सकते हैं आपको साइड में कुछ इस प्रकार से सम्मिट करना है। 👇