speed Post number अपने डाक का पता कैसे लगाएं

Contents show

अपने डाक का पता कैसे लगाएं speed Post number , Post location

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे अपने पार्सल का पता कैसे लगाएं जोकि डाकघर में आने वाला है।

अपने डाक का पता कैसे लगाएं

दोस्तों बहुत बार हमारा कोई parcel भारतीय डाक के द्वारा हमारे घर तक पहुंचाया जाता है।
ATM  , PAN Card , तथा money order आदि हमारे घर तक पहुंचाने के लिए हम Indian post का उपयोग करते हैं।
पर हमें अपने पार्सल की लोकेशन पता नहीं रहती है कि आखिर हमारा पार्सल कहां तक आया है। और कितना समय लग सकता है। तो इसकी जानकारी हम देने जा रहे हैं इस आर्टिकल में। 

 
speed Post number अपने डाक का पता कैसे लगाएं

 

 

दोस्तों हम अपने पार्सल का पता Indian post speed post number  द्वारा लगाते हैं। यह नंबर आपके parcel की location  आपको दिलाता है। 

दोस्तों अगर आप अपने किसी बैंक से एटीएम के लिए अप्लाई कर आए तो वह बैंक आपको speed post number प्रदान करेगी । अगर आप पैन कार्ड या फिर कोई पार्सल मंगवा रहे हैं तो आप  उनसे स्पीड पोस्ट नंबर जरूर मांगे।   अब आपको यह नंबर मिल चुके हैं अब इनका क्या करना है वह हम आपको नीचे बता रहे हैं। 

आप सवाल ? आता है कि

 अपने speed Post number नंबर का पता कैसे लगाएं। How to find speed post number

 

हम आपको स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं आप अपने की
पार्सल का पता कैसे लगाएं। 

First step – अपने पार्सल की लोकेशन जानने के लिए आप भारतीय डाक पोस्ट के मुख्य वेबसाइट 
Indian post 

 

लिंक 

https://www.indiapost.gov.in/

इंडियन पोस्ट वेबसाइट पर जाने के बाद अब आप आपके speed Post number डालिए
इसके बाद नीचे कुछ easy math दिया है उसे solve करना है। 


उसके बाद में सर्च आइकन पर क्लिक करें। 
थोड़ी देर सर्च करने के बाद आपके पार्सल की लोकेशन आपको दर्शा दी जाएंगी। 

दोस्तों क्या आप डाकघर की पूरी जानकारी जानना चाहते हो तो कमेंट करके बताएं हम इस आर्टिकल लिख देंगे। 
आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इसी प्रकार की जानकारी के लिए जुड़े रहिए hindi pages
के साथ। धन्यवाद 

Leave a Comment