आयुष्मान कार्ड क्या है पूरी जानकारी हिंदी में what is ayushman card.
1.आयुष्मान कार्ड क्या है ? what is ayushman card?
2.आयुष्मान कार्ड का लाभ किस-किस को मिलेगा? Who will get the benefit of Ayushman card?
3.आयुष्मान कार्ड कहां बनता है ? Where does ayushman card be made?
4.आयुष्मान कार्ड से कौन-कौन सी बीमारियों के इलाज हो सकते हैं ?Which diseases can be treated with Ayushman card?
1.आयुष्मान कार्ड क्या है ? what is ayushman card?
माननीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा 25 सितंबर 2018 को शुरुआत की गई एक योजना जिसका नाम आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना इस योजना का उद्देश्य देश के 50 करोड़ नागरिकों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में प्रदान करना है। यह योजनाा केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई है । तथा सभी राज्य सरकारों को यह आदेश किया गया हैै कि आप अपने राज्यों में इस योजना को अपनी स्वेच्छा अनुसार लागू कर सकते हैं। राज्यों द्वारा बनवाई गई प्राथमिक चिकित्सा सुविधा को आयुष्मान भारत योजना से लिंक करके हर गांव एवं कस्बों तक इस सूचना को पहुंचाया जाएगा। तथा प्राथमिक चिकित्सालय में जांच इलाज एवं दवाइयांं भी मुफ्त उपलब्ध कराई जाएंगी । इस योजना के फल स्वरुप हर व्यक्ति स्वस्थ हर व्यक्ति समृद्ध होगा। जो नागरिक गरीबी के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहा था वह भी अब अपना इलाज करा सकेगा।
2.आयुष्मान कार्ड का लाभ किस-किस को मिलेगा? Who will get the benefit of Ayushman card?
इन्हीं में से है
कूड़ा फेंकने वाले, पटरियों के किनारे रहने वाले, मोची, पेंटर, राजमिस्त्री, बिल्डर, मजदूर, सफाई कर्मचारी, सिक्योरिटी गार्ड, भिखारी, घरेलू सहायक, आदि प्रकार के नागरिकों को शामिल किया गया है।
3.आयुष्मान कार्ड कहां बनता है ? Where does ayushman card be made?
3 इसके बाद state तथा category को select करें