नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं जो आपको कभी ना कभी काम में जरूर आएगी । दोस्तों आपके पास ATM 🏧 तो जरूर होगा या फिर नहीं है तो आप एटीएम कभी ना कभी जरूर बनेंगे , और अगर आपके इस ATM का Password अगर आप भूल जाते हैं तो इस situation में आप क्या करेंगे ज्यादातर लोग सोचेंगे कि अब मैं दोबारा ATM Password कैसे बनाऊं या फिर अपने ATM पिन को दोबारा कैसे जनरेट करें। इस प्रकार के सवाल हमारे दिमाग में आएंगे तो आज इन्हीं सवालों के उत्तर देने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम निम्न सवालों को कवर करेंगे
- एटीएम का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करें
- एसबीआई बैंक का एटीएम पिन भूल गए हैं क्या करें
- बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन भूल गए हैं क्या करें।
- बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे जनरेट करें।
- ऑनलाइन एटीएम पिन कैसे जनरेट करें।
- New ATM password kaise banaye
- मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये SBI
दोस्तों ऊपर दिए गए सभी questions❓ को हम इस आर्टिकल में कवर करने वाले हैं तो इस Article को आप पुरा पढ़ें तभी जाकर आपको सारी information clear होगी।
सबसे पहले हम जान लेते हैं 👇
एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें। New ATM password kaise banaen
दोस्तों जब आप ATM pin भूल 🤔 जाते हैं तो इस condition में हम सिर्फ एक काम कर सकते हैं और वह काम होता है बैंक के पास कॉल करें या फिर स्वयं बैंक के पास जाएं और वहां के मैनेजर से बात करें ताकि वह हमें कुछ सुझाव दें परंतु हम आपको बैंक नहीं पहुंचाना चाहते क्योंकि जब सारे काम आज online हो रहे हैं तो हम ऑनलाइन एटीएम पिन भी जनरेट कर सकते हैं।
दोस्तों एक रास्ता यह भी है कि आप बैंक अधिकारियों को एटीएम पिन जनरेट करने के लिए एक फॉर्म दे । परंतु इसमें काफी ज्यादा Time ⏳ लग जाता है जब तक आप अपने एटीएम 🏧 का उपयोग नहीं कर सकते और आपको बहुत सी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है।
हम आपको यहां पर दूसरा तरीका बता रहे हैं जो कि आप मात्र 20 मिनट में अपना एटीएम दोबारा से चालू करवा सकते हैं यानी अपना एटीएम पिन 20 मिनट में जनरेट कर सकते हैं।
तो आइए जान लेते हैं
ATM पिन कैसे जनरेट करें | How to Generate ATM pin
दोस्तों मैं आपको यहां पर 2 ✌️ बैंकों का एटीएम पिन जनरेट करने की प्रोसेस बता रहा हूं।
- SBI बैंक का एटीएम पिन कैसे जनरेट करें How to generate SBI Bank ATM pin
- बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन कैसे जनरेट करें How to generate Bank of Baroda ATM pin
SBI बैंक के एटीएम का पासवर्ड भूल गए हैं क्या करें
दोस्तों आप SBI बैंक का एटीएम पिन बहुत ही आसानी से जनरेट कर सकते हैं इसमें आपको बैंक जाने की भी जरूरत नहीं है सिर्फ आपको SBI बैंक के एटीएम पर जाना होगा।
एटीएम जाने से पहले आप आपके बैंक से Ragister मोबाइल नंबर से एक मैसेज करें। कैसे मैसेज करना है हम आपको बता रहे हैं 👇
1 . PIN [ एटीएम कार्ड पर लिखे आखरी के 4 अंक ] [ आपके अकाउंट नंबर लास्ट के 4 अंक ]
Note – PIN{space}ATM card last 4 digit {space}account number last 4 digit
Example
👉 PIN 4211 8932
जैसा किन के बीच में स्पेस भी दिया है तो आप भी मैसेज में स्पेस दें।
Send on SBI Banking Number – 567676
यह मैसेज आपको इन 567676 नंबरों पर Send करना है यह sbi बैंक के नंबर है इन पर जब आप मैसेज करेंगे तो आपको एक otp (one time password) मिलेगा उस ओटीपी को delete 🚯 ना करें। इसी ओटीपी की मदद से हम नया एटीएम पासवर्ड बनाएंगे।
👉 अब आप SBI बैंक ATM पर जाएं और वहां पर जाने के बाद में एटीएम मशीन में अपना कार्ड swipe करें। और भाषा का चुनाव करें।
👉 अब आपको एटीएम मशीन की स्क्रीन पर banking का ऑप्शन दिख रहा है इस पर क्लिक करें ।
👉 अब आपको यहां पर PIN Change का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
👉 अब आपको यहां पर पिन डालने का ऑप्शन आएगा पर आप अपना वास्तविक पिन भूल चुके हैं अब आपके मोबाइल नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे डालें। ओटीपी डालने के बाद में यह पेज खुल जाएगा और आप अपना न्यू एटीएम पिन बना सकते हैं। एटीएम पासवर्ड बन जाने के बाद में आप इस पासवर्ड की मदद से एटीएम के ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार आपने एसबीआई बैंक एटीएम का पासवर्ड बना लिया है। अगर आप और कभी अपना एटीएम पासवर्ड भूल जाते हैं तो इस प्रकार आप अपना एटीएम पासवर्ड नया बना सकते हैं।
अब हम जानेंगे
बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम का पासवर्ड भूल गए हैं क्या करें। एटीएम का नया पासवर्ड कैसे बनाएं।
दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा में एटीएम पिन जनरेट करने की प्रोसेस थोड़ी अलग रहती है खैर आपको यहां पर भी ओटीपी की मदद से पिन जनरेट करना है। और यह सारे काम आप स्वयं कर सकते हैं।
👉दोस्तों बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम पिन अगर आप बनाना चाहते हैं तो आपको डायरेक्ट एटीएम पर जाना है एटीएम पर जाने के बाद में आप अपने एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में स्वाइप करें ।
👉अब इसके बाद में आपको यहां पर चेंज पिन का ऑप्शन मिल जाएगा। चेंज पिन / change pin ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद में अब आप अपने अकाउंट नंबर दर्ज करें। submit Account Number
👉अब आप अपने मोबाइल नंबर दर्ज करें जिस पर ओटीपी आएगा। Submit otp
👉आपके मोबाइल नंबर पर आया OTP एटीएम मशीन में दर्ज करें।
👉उस समय प्रोसेस करने में लगेगा इसके बाद में आप अपना नया एटीएम पासवर्ड बना सकते हैं।
दोस्तों इस प्रकार हमने सीखा कि अगर कभी एटीएम पासवर्ड भूल जाए तो क्या करें तो यह सारी प्रोसेस आप स्वयं कर सकते हैं और जल्द ही अपना एटीएम पासवर्ड नया बना सकते हैं। अगर आप स्वयं एटीएम पासवर्ड जनरेट नहीं कर पा रहे हैं तो बैंक अधिकारी की मदद जरूर ले।
बैंक अधिकारी आपको सारी जानकारी दे देंगे थोड़ा समय जरूर लगेगा पर आपका नया एटीएम पासवर्ड जनरेट हो जाएगा।
दोस्तों आशा है आपको यह सारी जानकारी अच्छी लगी होंगी कमेंट करके जरूर बताएं कि आप आगे किस विषय में आर्टिकल चाहते हैं धन्यवाद अपना ख्याल रखिए 😊