नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हम टीवी को मोबाइल से कैसे कनेक्ट कर सकते हैं ध्यान रहे मैं यहां पर स्मार्ट android smart TV टीवी की बात कर रहा हूं आप अगर एलईडी टीवी की बात कर रहे हो तो इसके लिए हमने एक आर्टिकल और लिख रखा है , आप उसे पढ़ सकते हैं तो चलिए बात करते हैं कि हम स्मार्ट टीवी को मोबाइल से कितने प्रकार से कनेक्ट कर सकते हैं क्योंकि स्मार्ट टीवी में बहुत सारे ऐसे फीचर्स आते हैं जिससे हम अलग-अलग तरीकों से स्मार्ट टीवी को मोबाइल के थ्रू कनेक्ट कर सकते हैं तो हम आपको बता रहे हैं स्मार्ट टीवी को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें ।
स्मार्ट टीवी को मोबाइल से कैसे कनेक्ट करें।
दोस्तों आप यहां पर स्मार्ट टीवी को मुख्य दो तरीकों से कनेक्ट कर सकते हैं पहला तारीख का है Cast के द्वारा और दूसरा तरीका यह है की एक HDMI cable आती है जोकि मार्केट में आराम से मिल जाएगी उस से कनेक्ट कर सकते हैं पर मैं जहां तक मानता हूं कि अगर किसी केबल के थ्रू कनेक्ट करना होता तो हम स्मार्ट टीवी क्यों लाते 🤭 , हमें तो वायरलेस कनेक्शन करना है तो हम यहां पर Mira Cast का चुनाव करेंगे cast एक ऐसा फीचर है जो कि हमारे मोबाइल को वाईफाई के थ्रू टीवी से कनेक्ट कर देता है। और हम मोबाइल में जिस भी एप्लीकेशन को चलाते हैं वह टीवी में शो जाती है। अगर हम यूट्यूब चलाते हैं तो टीवी में फुल स्क्रीन में यूट्यूब दिखेगा आपको अपने मोबाइल को रोटेट करना रहेगा और एक अच्छी क्वालिटी का वीडियो जब आप चलएंगे तो वह आपको टीवी स्क्रीन में एक बेहतरीन क्वालिटी के साथ दिखेगा तो इस प्रकार आप कास्ट के जरिए यूट्यूब और दूसरे ऐप का लुफ्त उठा सकते हैं। तो इस प्रकार मोबाइल को टीवी में चला सकते हैं ।
स्मार्ट टीवी में वाईफाई कैसे कनेक्ट करें । स्मार्ट टीवी में इंटरनेट कनेक्शन कैसे करें | How to connect Wi-Fi with smart TV
दोस्तों यहां पर आप अगर स्मार्ट टीवी से वाईफाई कनेक्ट करना चाहते हैं तो इस प्रोसेस को आपको अच्छे से समझना पड़ेगा क्योंकि जब मैंने मेरी स्मार्ट टीवी के साथ वाईफाई कनेक्ट करने का सोचा तो वहां पर मुझे वाईफाई संबंधित ऑप्शन ढूंढने में काफी ज्यादा समय लगा और मुझे उस में कुछ प्रॉब्लम भी आ रही थी शायद वह प्रॉब्लम आपके साथ आ भी सकती है या नहीं यह आपकी टीवी की ब्रांड के ऊपर निर्भर करता है मेने crown smart TV me WiFi connect किया था। हो सकता है आपकी स्मार्ट टीवी एलजी या फिर एमआई की हो। मैं आपको यहां पर क्रॉउन टीवी में वाईफाई कनेक्शन कैसे करें बता रहा हूं । Smart TV ko mobile se kaise connect kre | android tv ko wifi se kaise connect kre | tv me youtube kaise chalaye मोबाइल को टीवी में कैसे चलाएं |
सबसे पहले रिमोट में से होम बटन दबाएं और यहां पर आपको मल्टीपल ऑप्शन और एप्स दिखने लगेंगे।
(वैकल्पिक/skip) इसके बाद में आपको नेटवर्क ऑप्शन पर आना है । यहां पर आप देखेंगे तो आपको वाईफाई क्यों ऑप्शन मिल तो रहे हैं पर साथ में यह हॉटस्पॉट कनेक्ट कर रहे हैं तो इसमें आपको वाईफाई कनेक्ट करने में बहुत ही ज्यादा कनेक्शन करने होंगे परंतु मैं आपको यहां पर एक ऐसा कनेक्शन बता रहा हूं जिससे कि आपको बार-बार वाईफाई कनेक्ट करने की जरूरत नहीं है।
अपने टीवी के सेटिंग ऑप्शन पर आएं यहां पर आने के बाद में आपको। टीवी के नेटवर्क की जानकारी लेना है और आपको यहां पर उसका IMC: address
इस एड्रेस को अपने मोबाइल के हॉटस्पॉट एड्रेस में ऐड करें यहां पर आपको ऐड नेटवर्क का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप ऐड कर सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने टीवी में इंटरनेट कनेक्शन को ऐड कर सकते हैं । अगर आपको यह जानकारी अच्छे से समझ में नहीं आई है तो आप कमेंट करें हम इसके ऊपर एक वीडियो भी बना सकते हैं कमेंट जरूर कीजिएगा ।
अगर आपके टीवी यूएसबी से इंटरनेट सपोर्ट करती है तो आप यूएसबी से भी इंटरनेट ट्रांसफर कर सकते हैं आपके मोबाइल में USB tethering का ऑप्शन सर्च करें और इसे इनेबल कर दे यह ऑप्शन यूएसबी केबल लगाने के बाद ही इनेबल होगा और इस प्रकार आप अपने टीवी में इंटरनेट सप्लाई कर सकते हैं अगर आपकी स्मार्ट टीवी में USB tethering का ऑप्शन है तो।
हमें आशा है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी फिर मिलता है किसी दूसरे विषय पर चर्चा में तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए धन्यवाद 😊