Google AdSense : गूगल ऐडसेंस पिन मंगवाने के लिए एड्रेस कैसे डालें

Contents show

Google AdSense : गूगल ऐडसेंस पिन मंगवाने के लिए एड्रेस कैसे डालें 

Google AdSense :  गूगल ऐडसेंस पिन मंगवाने के लिए एड्रेस कैसे डालें


नमस्कार 🙏 दोस्तों आज हम जानेंगे गूगल ऐडसेंस पिन वेरिफिकेशन कैसे करें और हम आपको बताएंगे Google AdSense Pin के लिए अप्लाई कैसे करें।


दोस्तों जब आप Youtube या फिर blogger जैसे प्लेटफार्म को join करते हैं और जब आप उस पर लगातार काम करते रहते हो तो इसके बाद में आपका Google AdSense monetize हो जाता है ।  तो इसके बाद धीरे-धीरे आप गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाने लगते हो यह आपके ट्राफिक के ऊपर निर्भर करता है कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आ रहा है या फिर आप के वीडियो कंटेंट के ऊपर कितना ट्रैफिक आ रहा है ट्रैफिक के हिसाब से आपकी रनिंग earning फिक्स होती है। 


जब हमारे गूगल ऐडसेंस खाते में $10 पूरे हो जाते हैं completed $10 in Google hedson account उसके बाद में गूगल हमारे स्थान को वेरीफाई (पत्ते की पुष्टि) करने के लिए एक पिन नंबर जनरेट करता है और वह पिन नंबर सिर्फ गूगल को पता रहता है । और जब वह Pin number हमारे घर तक आ जाता है और हम उन पिन नंबर को गूगल ऐडसेंस में सबमिट करते हैं तब गूगल के द्वारा भेजा गया पिन हमारे पते की पुष्टि करता है। 

सवाल यह आता है कि हम 

गूगल ऐडसेंस पिन के लिए कैसे अप्लाई करें। 

दोस्तों गूगल ऐडसेंस से पिन मंगवाना बहुत ही आसान है जैसे ही आप के Google AdSense account मे $10 कंप्लीट हो जाते हैं । 

इसके बाद आप एक छोटी सी प्रोसेस करके अपना गूगल ऐडसेंस पिन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

और वह छोटी सी प्रोसेस है

Google AdSense Identity verification 

आप Google AdSense identity verification  के लिए आपसे नीचे दिए गए documents से एक document अपलोड करने के लिए कहेंगे। 

आप निम्नलिखित डॉक्यूमेंट गूगल ऐडसेंस पर अपलोड कर सकते हैं


गूगल ऐडसेंस द्वारा निर्धारित डाक्यूमेंट्स जो आपका identity verification कर पाने के लिए  उत्तम डाक्यूमेंट्स है। 

  • पैन कार्ड PAN card
  • ड्राइविंग लाइसेंस Driving Licence
  • वोटर आईडी Voter ID

प्रश्न ? क्या हम गूगल ऐडसेंस में identity verification के लिए आधार कार्ड अपलोड कर सकते हैं। 

उत्तर – आप अपने गूगल ऐडसेंस में आइडेंटी वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड बिल्कुल अपलोड नहीं कर सकते। क्यों नहीं कर सकते ; नीचे और अधिक जाने । 👇

हमने यूट्यूब पर कुछ वीडियो क्रिएटर के वीडियो में यह भी देखा है कि वह आधार कार्ड भी अपलोड करने के लिए कहते हैं परंतु यह गलत है गूगल ऐडसेंस कभी भी आधार कार्ड डॉक्यूमेंट नहीं मांगता है । गूगल ऐडसेंस टीम ने यह स्पष्ट रूप से कहा है कि आप आधार कार्ड बिल्कुल भी सम्मिट ना करें और अगर आप इसके बावजूद भी  उनके द्वारा निर्धारित गए डॉक्यूमेंट से अलग कोई अन्य डॉक्यूमेंट सबमिट करते हैं तो ऐसे में आपका गूगल ऐडसेंस आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर विज्ञापन दिखाना बंद कर सकता है। तो कृपया गूगल ऐडसेंस के द्वारा निर्धारित डाक्यूमेंट्स को ही सम्मिट करें आप आधार कार्ड यहां पर अपलोड नहीं कर सकते। 


Tips 👩‍🏫 : इन डॉक्यूमेंट के फोटो एकदम स्पष्ट होना चाहिए इनके कोने हुए कटे नहीं होने चाहिए। Original documents 🗂️ की ही फोटो ले अन्यथा गूगल इन्हें वेरीफाई नहीं कर पाएगा और identity verification करने के लिए आपके पास सिर्फ 3 चांस ही रहते हैं। 
तो आप इन डॉक्यूमेंट के जरिए अपने भारतीय होने का प्रमाण दे सकते हैं। 


अब बात आती है –

गूगल ऐडसेंस के लिए कैसे अप्लाई करें। 


जब आपका Google AdSense identity verification successful हो जाता है तो उसके बाद में अब आप इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं
। 

इसके लिए गूगल ऐडसेंस का एक Google AdSense address filling form । 


1. सबसे पहले आपका नाम सम्मिट करना है आप अपना नाम वही सबमिट करें जो कि आपके पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस या फिर वोटर आईडी में हो। 


2. इसके बाद में अब आपको आपका एड्रेस फिल करना है अगर आप गांव में रहते हैं तो सबसे पहले अपने गांव का नाम फिर अपनी तहसील का नाम फिर अपने जिले का नाम डालें। 

Tips 👩‍🏫 – दोस्तों जब आप अपने गांव का नाम डाले तो उसके बाद में अपने मोबाइल नंबर जरूर दें ताकि यह गूगल ऐडसेंस पर प्रिंट किया जा सके और आपका पिन आपके घर तक पहुंच जाए और अगर कोई समस्या हो तो डाकिया आपको कॉल करके बता दे। 

3. इसी प्रकार अगर आप शहर में रहते हैं तो आप सबसे पहले अपने कॉलोनी का नाम डालें उसके बाद में आसपास के किसी प्रसिद्ध स्थान का नाम डालें। 

4. इसके बाद में आप अपने एरिया का पिन कोड नंबर डालें। 

5. अपने शहर का नाम डालें

6. अपने राज्य का नाम डालें ।

एक बार पुनः अपने एड्रेस फॉर्म को अच्छी तरीके से देख ले क्योंकि अब इसके बाद में आप का पिन प्रिंट कर दिया जाएगा और प्रिंट वही होगा जो आपने यहां पर लिखा है। 
एक बार फिर से ध्यान पूर्वक पढ़ ले। 


इतना सब करने के बाद में अब आप सबमिट पर क्लिक करते हैं। 
कुछ समय के बाद में आपके गूगल ऐडसेंस डैशबोर्ड पर यह नोटिफिकेशन दे दिया जाएगा जो कि नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है। 👇


अब सवाल आता है कि


गूगल ऐडसेंस इन कितने दिनों में आ जाता है


दोस्तों गूगल ऐडसेंस पिन को आपके तक पहुंचने में कम से कम 2 सप्ताह का समय लगता है और यह आपके लोकेशन पर भी डिपेंड करता है । 
सामान्य तौर पर यह 2-4 सप्ताह  2-4 week के अंदर आप तक बहुत जाता है परंतु इस कोरोनावायरस के चलते कुछ अधिक समय भी लग सकता है। 


ऐसे में ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है अगर गूगल से आपका पिन भेजा गया है तो आप तक जरूर पहुंचेगा। 

गूगल ऐडसेंस पिन कैसे वेरीफाई करें 


दोस्तों इसके लिए 

1. सबसे पहले आपको अपने गूगल ऐडसेंस कैडैशबोर्ड में जाना है। 

2.डैशबोर्ड  में जाने के बाद आपके सामने pin verification का action button दिखाई देगा। 👇

3. यहां पर आप सत्यापित करें / verify now पर क्लिक करें
अब आपका भेजा गया पिन जो कि 6 अंको का होता है उसे यहां पर सबमिट करें। 


एक बार में ही सही नंबर सबमिट करें गूगल ऐडसेंस सबमिट करने के कितने चांस होते हैं।  क्योंकि आपके पास केवल तीन ही चांस होते हैं गूगल Google AdSense pin पिन डालने के।


आशा है दोस्तों आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इस ब्लॉग पर ऐसी और भी जानकारियां हम लाते रहेंगे बने रहिए हमारे साथ धन्यवाद।

Ta Da ! 
Sanjay Singh ✍️

Leave a Comment