WhatsApp Business क्या है हिंदी बिजनेस व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं

Contents show

WhatsApp Business क्या है हिंदी  बिजनेस व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं

WhatsApp Business क्या है हिंदी  बिजनेस व्हाट्सएप पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं


नमस्कार दोस्तों 🌹 आज हम जाने वाले हैं WhatsApp business के फीचर्स के बारे में  साथ में जाने की बिजनेस व्हाट्सएप क्या होता है और WhatsApp business पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं। 

  • WhatsApp Business app download
  • बिजनेस व्हाट्सएप डाउनलोड करना
  • व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट
  • बिजनेस अकाउंट क्या है
  • व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं
  • WhatsApp business  features
  • WhatsApp Business login
  • WhatsApp Business APK
  • बिजनेस व्हाट्सएप क्या है हिंदी what is business WhatsApp 


दोस्तों बिजनेस व्हाट्सएप को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर हम हमारा डेली रूटीन वाला व्हाट्सएप से अपने किसी क्लाइंट को जोड़ेंगे तो उसे हमारी पर्सनल लाइफ से भी जुड़ना पड़ेगा । परंतु हम किसी क्लाइंट के साथ ऐसा नहीं करना चाहते हैं इसके लिए हम उसे एक ऐसा प्लेटफार्म दे जहां पर केवल बिजनेस की ही बातें हो और सारा इंटरफ़ेस बिजनेस से रिलेटेड ही हो तो इस समस्या का समाधान बिजनेस व्हाट्सएप द्वारा किया जा सकता है। 

क्योंकि यहां पर अगर कोई क्लाइंट हमारी WhatsApp business से जुड़ता है तो उसे हमारे बिजनेस के बारे में ही पता चले जैसे हमारी ऑफिशल वेबसाइट हमारे प्रोडक्ट और संपर्क करने के लिए हमारा ईमेल यह आधारभूत संपर्क सूत्र किसी क्लाइंट के लिए होने चाहिए और यह सारी चीज हम अपने साधारण व्हाट्सएप पर नहीं दे सकते इसलिए बिजनेस व्हाट्सएप एक बहुत अच्छा माध्यम है अपने बिजनेस का प्रसार करने के लिए। 


व्हाट्सएप किसने बनाया , व्हाट्सएप किस देश का है 


दोस्तों व्हाट्सएप को जेम कूम , एवं ब्रायन एक्टन ने मिलकर बनाया है। 


व्हाट्सएप किस देश की कंपनी है 


दोस्तों व्हाट्सएप एक अमेरिकन कंपनी है , व्हाट्सएप अमेरिका का ऐप है। 
वहीं अगर हम बिजनेस व्हाट्सएप की बात करें तो हम आपको बताएं बिजनेस व्हाट्सएप तब बना जब फेसबुक ने व्हाट्सएप को खरीद लिया था फेसबुक जनवरी 2018 में अपनी तरफ से बिजनेस व्हाट्सएप लॉन्च किया है। 


दोस्तों साथ ही साथ हम आपको बताते चलें कि बिजनेस  

व्हाट्सएप हमें बहुत सारे फीचर्स प्रदान करता है WhatsApp Business features 

 यहां पर हम अपने दो वेबसाइट जोड़ सकते हैं ईमेल आईडी जोड़ सकते हैं और सबसे शानदार फीचर यह है कि हम यहां पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट भी कर सकते हैं मान लीजिए आपने किसी कंपनी से एफिलिएट किया है तो आप अपने प्रोडक्ट को यहां पर डालकर उसकी एक लिंक दे सकते हैं जिसके थ्रू क्लाइंट सीधे अपने प्रोडक्ट तक पहुंचे। 


है ना बहुत ही शानदार फीचर्स तो क्या आप भी बिजनेस व्हाट्सएप से जुड़ना चाहेंगे कमेंट करके बताएं। 


दोस्तों अब जानते हैं WhatsApp business पर अपनी प्रोफाइल कैसे बनाएं

Business WhatsApp कहां से डाउनलोड करें 

दोस्तों बिजनेस व्हाट्सएप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है अब वहां से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर आप डायरेक्ट WhatsApp business APK download भी डाउनलोड कर सकते हैं जब आप गूगल पर सर्च करेंगे WhatsApp business APK download तो आपको पहले रिजल्ट में ही APK मिल जाएगा जहां से आप डाउनलोड कर सकते हैं

How to create WhatsApp business account  व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट कैसे बनाएं


दोस्तों WhatsApp business 
तो आपके डेली रूटीन वाले WhatsApp यानी सिंपल व्हाट्सएप के जैसी ही होने वाला है यहां से आप अपने मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी सम्मिट करके लॉगिन कर सकते हैंWhatsApp business login

इसके बाद में अब आप अपना नाम यहां पर डाल सकते हैं हम बाद में अपनी पूरी प्रोफाइल सेट अप कर लेंगे। 


अब आप अपने व्हाट्सएप के सबसे होम पेज पर आ गए होंगे यहां पर आपको लगभग सारे फीचर्स आपके डेली रूटीन व्हाट्सएप जैसे ही मिलेंगे परंतु यहां पर एक फीचर्स है बिजनेस टूल जो इसे अलग बनाता है आप जानते हैं इसके अंतर्गत हम क्या क्या कर सकते हैं। 


दोस्तों सबसे पहले हम अपनी प्रोफाइल अपने business account के हिसाब से create कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप अपना बिजनेस का नाम दे सकते हैं या फिर आप स्वयं का नाम भी दे दीजिए
  • इसके बाद में आप अपने बिजनेस का description लिख दीजिए।
  • Choose your business category 
  • Choose your business location लोकेशन का चयन करें आप जिस प्रोफेशन में रहते हैं
  • Open and close schedule आपका व्यवसाय कौन से दिन खुला रहता है और कौन से दिन बंद रहता है। 
  • Your business email अपनी बिजनेस ईमेल लिखें
  • Submit your official / business website URL अपनी वेबसाइट का यूआरएल दर्ज करें। 


इस प्रकार आपने अपनी बिजनेस प्रोफाइल पूरी तरीके से सेट अप करनी है। 


अब बात आती है तो अपने business WhatsApp में प्रोडक्ट को लिंक करने की ताकि अगर कोई क्लाइंट आपके प्रोफाइल पर आए तो सबसे पहले आपका प्रोडक्ट उसे दिखाई दे। 


अब आपको catalogue manager का ऑप्शन दिखाई दे रहा है इस पर क्लिक करें। 

  • अपने प्रोडक्ट की एक तस्वीर यहां पर डालें
  • अपने प्रोडक्ट का नाम दीजिए
  • अपने प्रोडक्ट का प्राइस दीजिए
  • अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं तो आप यहां पर लिंक सबमिट कर सकते हैं। 
  • और अगर आपके पास आइटम कोड है तो आप उसे भी सबमिट कर सकते हैं इसका ऑप्शन भी आपको दिखाई दे रहा होगा। 
  • जो भी आपके बिजनेस मोबाइल नंबर है उन्हें आप सबमिट कर सकते हैं और अपने बिजनेस का डिस्क्रिप्शन वहां पर लिख सकते हैं। 


इतना सब करने के बाद मैं अब आपके WhatsApp business profile बन कर तैयार हो चुकी है।


New WhatsApp feature Auto  message send 


अगर आपका क्लाइंट आपसे संपर्क करने की कोशिश करेगा तो उसे ऑटोमेटिक एक मैसेज सेंड हो जाएगा वह सेटिंग्स हम किस प्रकार ऑन कर सकते हैं पर हम आपको बता रहे हैं। 


इसके लिए आपको आना है बिजनेस टूल्स / business tools में
Away message पर क्लिक करें और उसे ऑन कर दें । 


अगर आप अपने मैसेज को एडिट करना चाहते हैं तो नीचे एडिट बटन है वहां पर आप अपने अनुसार कुछ अपना लिख सकते हैं। 
अगर आपको कोई रिप्लाई करना है तो वह भी आप यहां से कर सकते हैं। WhatsApp business features

Download WhatsApp business

तो आप इस प्रकार बिजनेस व्हाट्सएप को कस्टमर्स कर सकते हैं। 
दोस्तों बिजनेस व्हाट्सएप हर एक बिजनेसमैन के पास होता है और वहां से अपने क्लाइंट को अच्छे तरीके से हैंडल कर लेता है तो आप भी से ट्राई कर सकते हैं। 
दोस्तों आशा है आपको सारी जानकारियां समझ में आ गई होंगी हमें दीजिए इजाजत फिर मिलते किसी अन्य विषय की चर्चा में 
धन्यवाद 🙏

Ta Da! 
Sanjay Singh 👍

Leave a Comment