आईटीआई क्या है पूरी जानकारी हिंदी में Full information of ITI in Hindi

आईटीआई क्या है पूरी जानकारी हिंदी में( Full information of ITI in Hindi )

हेलो दोस्तों आपका स्वागत है। हमारी वेबसाइट Hindi Info Place में हम लेकर आते रहते हैं आपके लिए आपके ही कैरियर से रिलेटिव महत्वपूर्ण जानकारियां । तो बने रही हमारे साथ। तो हम लेकर आए हैं एक और बेहतरीन करियर ऑप्शन जो है ITI इस करियर ऑप्शन की विगत कुछ वर्षों से बहुत ही ज्यादा डिमांड रही है। क्योंकि यह एक इंडस्ट्रियल कोर्स है ‌।

तो आज हम जानेंगे
  full information of IIT in Hindi

हम जानेंगे,
Full information of ITI in Hindi

1) आईटीआई क्या है ? What is ITI

2) आईटीआई कैसे करें? How to do iti

3) आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं ?What are the courses in ITI?

4) आईटीआई करने से क्या फायदा होता है? What is the benefit of doing ITI 

5)आईटीआई कब कर सकते हैं  तथा कितनी सैलरी मिलती है ? when can iti and salary



1) आईटीआई क्या है ? What is ITI

आईटीआई एक इंडस्ट्रियल कोर्स है जिसका पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट(industrial training institute) है।  इस कोर्स के द्वारा इंडस्ट्री लेवल पर काम करनेेे के लिए तैयार कियाा जाता है। इस कोर्स की खास बात यह है कि आप इसे 8वीं, 10वीं तथा 12वीं के बाद कर सकते हैं ।  हमारे देश में बहुत से गवर्नमेंट आईटीआई भी उपलब्ध है जिन विद्यार्थियों के माता पिता के पास इतना पैसा नहीं कि वह प्राइवेट आईटीआई करवाएं उनके लिए गवर्नमेंट में आईटीआई कोर्स उपलब्ध है।
Full information of ITI in Hindi
2) आईटीआई कैसे करें? How to do iti
आईटीआई आप बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं सबसे पहले आपको 8वीं 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना पड़ेगा। फिर आप अपने जिले की गवर्नमेंट आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं और वहां से  जानकारी प्राप्त करें आईटीआई हर साल जुलाई में दसवीं के रिजल्ट के बाद एडमिशन फॉर्म निकालती है। इस फॉर्म को आप आसानी से कर सकते हैं।
ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कुछ निर्देशक निम्न है।
Full information of ITI in Hindi
1) आईटीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं फिर स्टेट का चुनाव करें।
2)अब अपने आप को रजिस्टर करें फिर वेबसाइट पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर पर क्लिक करें।
full information of IIT in Hindi
3)अब आईटीआई फॉर्म में जो भी डिटेल दी गई है उसे पूरा भरें जैसे मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस आदि जानकारी भरे।
4) अब अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें ताकि उन्हें आपकी क्वालिफिकेशन का पता चले।
 ITI के online ऐडमिशन के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगते हैं?
1) मार्कशीट 8वीं 10वीं या 12वीं की।
2)कम्युनिटी सर्टिफिकेट sc/obc
3)आधार कार्ड
4)बैंक अकाउंट डिटेल
5)डेबिट या क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन पेमेंट के लिए
इतना सब करने के बाद आपको कुछ बेसिक टेस्ट देना पड़ेगा जो कि बहुत ही आसान होते हैं और इसमें अच्छे मेरिट लिस्ट में आना पड़ेगा ताकि आपको अच्छे से अच्छा कोर्स मिल सके।
3) आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं ?What are the courses in ITI?

आईटीआई में मुख्य रूप से दो प्रकार के कोर से रहते हैं

पहला इंजीनियरिंग

दूसरा नॉन इंजीनियरिंग
अब यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आपका किस में
इंटरेस्ट है ।
Full information of ITI in Hindi

आईटीआई के टॉप 10 कोर्स
1)Electrician
2)Advanced welding
3)Wireman
4)Tool or die maker
5)Cutting and sewing
6)Baker and confectioner
7)Stenography English
8)Fitter
9)Carpenter
10)Computer operator
full information of IIT in Hindi
4) आईटीआई करने से क्या फायदा होता है? What is the benefit of doing ITI 
आईटीआई के बहुत सारे फायदे हैं जैसे।
1)आईटीआई की यह बहुत अच्छी बात है कि यहां पर थ्योरी  कम और प्रैक्टिकल ज्यादा होते हैं। जैसे कि विद्यार्थी बहुत अच्छी तरीके से काम करना सीख जाता है।
2)इस कोर्स को आठवीं से बारहवीं तक के सभी विद्यार्थी आसानी से कर सकते हैं।
3)इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है आप 14 वर्ष से 40 वर्ष तक कभी भी कर सकते हो।
4)गवर्नमेंट में ना के बराबर पैसे लगते हैं जोकि पिछड़े लोगों के लिए बहुत ही अच्छी बात है
5))आप डिप्लोमा के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते हो
6)यह 6 महीने 1 साल और 2 साल का होता है। तथा यहां पर लड़कियों के लिए भी बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं जैसे फैशन 7)डिजाइनिंग, सिलाई कलाकृतियां ,। जोकि इंडस्ट्रियल लेबर पर सिखाई जाती है।
5)आईटीआई कब कर सकते हैं ? when can iti
इस कोर्स को आप 8वीं 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं।
इस कोर्स को करने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती 10 वर्ष से 40 वर्ष के बीच आप कभी भी कर सकते हैं। ‌ इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा किताब विज्ञान की भी आवश्यकता नहीं होती आपको बेसिक नॉलेज होना चाहिए।

आईटीआई में कितनी सैलरी मिलती है।
अगर सैलरी की बात करें तो आईटीआई में शुरुआत में 10,000 से 20000 तक सैलरी प्रोवाइड की जाती है। यह आपके काम करने के ऊपर डिपेंड करता है कि आप कितने जुनून से काम कर रहे हो।
Full information of ITI in Hindi
हां तो दोस्तों अभी के लिए बस इतना ही लेकर आएंगे आपके लिए ऐसा ही बेहतरीन करियर ऑप्शन जिन्हें करके आप अपना फ्यूचर सवार सकते हैं।
Thanks for reading

Leave a Comment