गेम डेवलपर कैसे बने how to become a game developer
Sauce buy Google image-game developer |
Hello friends
इस आर्टिकल में हम लेकर आए game developer कैसे बने how to become a game developer . अगर आज सबसे ज्यादा चीज trend पर चल रही है तो वह है गेमिंग जैसे समय निकलता जा रहा है टेक्नोलॉजी और भी एडवांस होती जा रही है अगर गेमों की बात करूं तो पब्जी एवं फ्री फायर में ऐसी ग्राफिक्स आ गई है जिसे देखकर आपके मन में भी कभी ऐसा सवाल उठा होगा कि आखिर इतनी तगड़ी ग्राफिक्स कौन बनाता होगा । तो दोस्तों हम आपको बता दें कि ग्राफिक्स एवं पूरे गेम को सेटअप करने का काम गेम डेवलपर का काम होता है वह कोडिंग एवं लैंग्वेजओं की मदद से एक परफेक्ट गेम को develop करते हैं।परंतु वही आपको एक मोटिवेशनल स्टोरी बताओ जो की है Brendan Greene की जिन्होंने बिना किसी ज्यादा कोडिंग और लैंग्वेज की मदद से pubg जैसे गेम को बना दिया इनसे हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इन सब को देखकर आपके मन में भी यह सवाल उठा होगा कि मुझे भी गेम डेवलपर बनना है। तो दोस्तों हम आपके लिए लेकर आए हैं इस आर्टिकल को कि गेम डेवलपर कैसे बने हिंदी में ।जिससे कि आप भी गेम डेवलपर बनने की journey को समझ सके और जानते हैं एक perfect game developer kaise bane
Game developer kaise bane Hindi
- गेम डेवलपर बनने के लिए क्या करें
दोस्तों हम आपको स्टेप बाय स्टेप education से लेकर qualification तक सारी जानकारी आपको देते हैं।
दोस्तों गेम डेवलपर बनने के लिए आपने टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ क्रिएटिविटी का भी नॉलेज होना चाहिए क्योंकि आपको आपके माइंड में चल रहे आइडिया को टेक्नोलॉजी के जरिए एक गेम में बदलना है। गेम बनाने के लिए आपको क्रिएटिविटी की जरूरत होती है। और आप कोडिंग तथा लैंग्वेजओं की मदद से एक अच्छा गेम डेवलपर कर सकते हो।
- गेम devloper बनने के लिए योग्यता
दोस्तों अगर गेम डेवलपर में योग्यता की बात करें तो आपमे नीचे दी गई सारी योग्यताएं होनी चाहिए।
- 10th के बाद अगर कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट के साथ मैथ्स शामिल करें जिससे आपको कैलकुलेशन करने में बहुत ज्यादा मदद करेगा।
- ट्वेल्थ पास करें अच्छे परसेंट से ताकि आपको इंटरेस्ट एग्जाम में फायदा हो सके
- ग्रेजुएशन कंप्लीट करें
हम आपको यह जानकारी दे देते हैं कि आपको कौन सी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन कंप्लीट करना है स्ट्रीम नीचे है
- B.Tech in computer science and game development.
- B.Sc in gaming graphics or animation.
- Bachelor of arts ( BA)in animation and computer graphics.
- BSc in animation game design and development.
- Bachelors in media animation and design.
दोस्तों अगर आप ग्रेजुएशन नहीं कर पाते हुए किसी कारण वस तो आप डिप्लोमा भी कर सकते हो जिससे कि आपको drawing, graphics, animation, production की जानकारी प्रदान की जाती है जिससे कि आप एक गेम डेवलपर बन सकते हो ।हम इन डिप्लोमा की लिस्ट नीचे दे रहे हैं। Diploma for gaming
- Certificate in gaming , game art and design
- Diploma in game design of production
- Advance diploma in game design and development application.
Game development में करियर कैसे बनाएं
दोस्तों आपको बताते चलें कि गेम डेवलपर का काम गेम बनाने का ही नहीं होता बल्कि आप उसमें बहुत से कैरियर को चूस करके उन पर काम कर सकते हैं। जैसे गेम को मेंटेन रखना ,अपडेट्स बनाना, सिक्योरिटी एवं सर्वर का ध्यान रखना ।हम आपको नीचे लिस्ट दे रहे हैं कि आप दिवस गेम डेवलपिंग में कौन-कौन से कैरियर बना सकते हैं
- Game developer
- Game designer
- Gameplay
- Game tester
- Game modeller
- Programmer
- Character animator
- Art designer
- Scriptwriter
- Label designer
- Level scriptor
इस प्रकार आप अपनी क्वालिफिकेशन के के बलबूते गेम डेवलपिंग के फील्ड में बहुत से करियर ऑप्शन ओपन कर लेते हैं।
दोस्तों मुझे आशा है कि आप जिस जानकारी के लिए आए थे आपको वह जानकारी मिल चुकी होंगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके बताएं तथा अपने मित्रों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद!