मजेदार व्हाट्सएप ट्रिक्स हिंदी 2022


Hello friends,

दोस्तों आज हम जाने वाले हैं व्हाट्सएप की ऐसी 3 मजेदार ट्रिक्स के बारे में जिसे आजमा कर आप अपने WhatsApp में बहुत implement कर सकते हैं तथा सामने वाले को भी सदमे में डाल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम जानेंगे 

 

  •  व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे पढ़े।
  • व्हाट्सएप ऐप खोलें मैसेज कैसे करें। 
  • बिना ऑनलाइन जाए व्हाट्सएप मैसेज पढ़े।
दोस्तों आइए जान लेते हैं इन सभी सवालों के जवाब इस आर्टिकल में ।
Top- 3  secret WhatsApp tricks hindi

 

 

व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे पढ़े।

दोस्तों ने किया बहुत ही शानदार तरीके अगर कोई सामने वाला बंदा मैसेज करके delete कर दे तो उसके मैसेज कैसे पढ़ें । ताकि हमें पता चल जाए कि उसने मैसेज में क्या लिखा था।दोस्तों यह बहुत एक छोटी सी ट्रिक है इसके लिए आपको Google play store  से एक application download करना पड़ेगा जिसका नाम है notisave

 

इसे download 📩 करने के बाद आप इसे नीचे दी गई process के हिसाब से जमा ले।

1. सबसे पहले आपको notisave आपके मोबाइल को एक्सेस करने के लिए स्वीकृति मांगेगा । आपको Allow पर क्लिक करना है ।

2. इसके बाद block notifications पर जाकर आपको सिर्फ व्हाट्सएप के लिए Allow करना है बाकी सारी एप्स के लिए उसे Allow ना करें ।

3. इसके बाद आप right पर क्लिक करें जो कुछ इस प्रकार का होगा। ☑️ यह रेट है वह ब्लैक होगा।
इसके बाद आपके सारी सेटिंग सेटअप हो जाएगी आप डिलीट मैसेज पढ़ पाओगे। आपने जाना व्हाट्सएप में डिलीट मैसेज कैसे पढ़े।


व्हाट्सएप ऐप खोलें बिना मैसेज कैसे करें। 

दोस्तों हम बिना व्हाट्सएप ऐप खोलें भी मैसेज कर सकते हैं किसी को पता भी नहीं चलेगा कि हम ऑनलाइन आये थे और उसे मैसेज कर दिया।😀 इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है ना ही किसी प्रकार के application को download करने की आवश्यकता होती है। एक सिंपल सी tricks है।
1. अपने मोबाइल में Google Assistant open करें ।
2. आपके मोबाइल में जिस भी नाम से contract save है यानी जैसे भी आप मैसेज करना चाहते हैं उसका नाम लेकर बोले example के तौर पर – send a text to sister on WhatsApp

इस प्रकार आप Google assistant को बोलकर मैसेज सेंड कर सकते हैं । ध्यान रहे आपको वही नाम को उपयोग करना है जो कि contract में सेव हो। तो इस प्रकार आप बिना online जाए message  send सकते हो।

 

बिना ऑनलाइन जाए WhatsApp मैसेज पढ़े।

दोस्तों अभी ऑनलाइन जाए मैसेज पढ़ सकते हो।इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के application की आवश्यकता नहीं होती बल्कि यह तो बहुत ही साधारण सी ट्रिक है बहुत से लोग इसे जानते होंगे पर मैं नए लोगों को बता देना चाहता हूं।

1.सबसे पहले अपने मोबाइल का एरोप्लेन मोड ऑन कर दे

2.उसके बाद आपको जो भी मैसेज भेजे गए उन्हें पढ़ना है।

3.पढ़ने के बाद multitask भी हटा देना है । उसके बाद एरोप्लेन मोड ऑफ कर देना है।

आपका काम हो गया बिना ऑनलाइन जाए आपने मैसेज पढ़ लिए हैं।

दोस्तों मुझे आशा है कि आप कोई जानकारी पसंद आई होगी। इन आर्टिकल  को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें कमेंट करके बताएं कि ये ट्रिक्स आपको कैसी लगी। धन्यवाद 🙏

Leave a Comment