How to become collector कलेक्टर कैसे बने हिंदी
Hello friends
इ स आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कलेक्टर कैसे बनेें सकते हैं । How to become a collector . साथ ही साथ आपके मन में उठने वाले और भी सवालों के जवाब जैसे-
- जिला कलेक्टर कैसे बने। How to become district collector
- कलेक्टर बनने के लिए योग्यताएं Qualifications to become a collector
- 12वीं के बाद कलेक्टर कैसे बने How to become a collector after 12th
- कलेक्टर बनने में कितना खर्च आता है। How much does it cost to become a collector?
- कलेक्टर की सैलरी कितनी होती है। How much is the collector’s salary?
जिला कलेक्टर कैसे बने How to become district collector
दोस्तों life में हर व्यक्ति का कुछ ना कुछ Goal जरूर रहता है किसी को engineer बनना है किसी को doctor बनना है किसी को business करना है किसी को अपनी company खोलें इन्हीं में से कुछ लोग ऐसे भी रहते हैं जो कि समाज सेवा को ज्यादा महत्व देते हैं । और किसी भी प्रकार से समाज सेवा करना है ऐसे रास्ते भर खोजा करते हैं । दोस्तों collector भी प्रत्यक्ष रुप से समाज सेवा करने का एक जरिया । अब बात आती है collector कलेक्टर कैसे बने दोस्तों collector बनना ना तो ज्यादा मुश्किल है ना ही आसान क्योंकि collector एक सम्मानजनक उपलब्धि है जिसको पाना थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि “जिसके इरादे ऊंचे और मस्त होते हैं इंतकाम भी उसके जबरदस्त होते हैं ” ।
कलेक्टर बनने के लिए क्या करें ।
Collector बनने के लिए आप नीचे गए स्टेप को follow करें
1.ग्रेजुएशन पूरा करें
कलेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले अपना graduation पूरा करना पड़ेगा ग्रेजुएशन आप किसी भी subject से पूरा कर सकते हैं । पर ध्यान रहे ग्रेजुएशन आप किसी जाने-माने University से पूरा करेंगे तो और भी अच्छा रहेगा। ग्रेजुएशन आपको अच्छे से ध्यान लगाकर पूरा करना है साथ ही साथ ग्रेजुएशन के दौरान आप कलेक्टर बनने की preparation भी शुरू कर दें ।
2. CSE की परीक्षा दे
दोस्तों अब आती है सबसे मुख्य परीक्षा जिसे देखकर आप कलेक्टर बन सकते हैं इस एग्जाम का नाम है CSE . CSE का फुल फॉर्म होता है Civil Services Examination . आपको इसे qualify करना होगा CSE . UPSC द्वारा conduct की जाती है दिसंबर और जनवरी के बीच में यह दी जाती है
यह परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरणों में नियोजित की जाती है ।
1. Preliminary examination प्राथमिक परीक्षा
🔰
2.Main examination मुख्य परीक्षा
🔰
3.Interview साक्षात्कार
1.Preliminary examination प्राथमिक परीक्षा
कलेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले प्राथमिक परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा यह परीक्षा इस हिसाब से ली जाती है ताकि वास्तव में लगनशील व्यक्ति को कलेक्टर बनाया जाए नहीं तो बहुत से ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो सिर्फ किस्मत आजमाने के लिए इस परीक्षा को देते हैं अगर आप सच में मेहनती पूरी ईमानदारी से काम करने वाले व्यक्ति हैं तो आप इस परीक्षा को आसानी से उत्तीर्ण कर लेंगे ।
2.मुख्य परीक्षा Main examination
मुख्य परीक्षा मैं आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि इस परीक्षा में थोड़े कठिन सवाल भी पूछे जाते हैं जिसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी आप आपके टीचर का सहारा लेकर इससे करें तथा अपना Self confidence बनाए रखें हो सकता है आपको थोड़ी निराशा का भी सामना करना पड़े पर निराशा को आशा में बदले और निरंतर ईमानदारी के साथ अपना कार्य करते रहें
आपको हम गीता का एक श्लोक सुनाते हैं जिसमें श्री कृष्ण जी ने कहा है
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकर्मणि।।
अर्थात- हे मनुष्य तू कर्म कर फल की इच्छा छोड़ दें क्योंकि तेरा कर्म ही निर्धारित करेगा कि तुझे कितना फल मिलेगा ।
इसलिए हम आपसे विशेष अनुरोध कर रहे हैं कि आप दूसरों की बातों पर ध्यान ना दें और अपना कर्म ईमानदारी के साथ करते रहें आप जरुर सफल होंगे
3.interview साक्षात्कार
दोस्तों अब आता है आपकी कलेक्टर बनने का सबसे अंतिम साक्षात्कार में आपका self confidence , आपका IQ , आपके सोचने की क्षमता देखी जाती है यूपीएससी के वरिष्ठ अधिकारी आप का साक्षात्कार लेंगे तथा आपके बातचीत उठने बैठने का ढंग और सोचने की क्षमता के हिसाब से आपको अंक दिए जाएंगे अगर आप इंटरव्यू में अच्छे अंक लाते हो तो आपके दस्तावेजों documents verification की जानकारी के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है ट्रेनिंग के बाद आप कलेक्टर के पद के लिए तैयार हो ।
कलेक्टर बनने में कितना पैसा लगता है
दोस्तों कलेक्टर बनने के लिए थोड़ा ज्यादा पैसा लगता है क्योंकि यहां पर आपको कोचिंग करनी पड़ती है साथ ही साथ स्टडी मैटेरियल का भी खर्च को ज्यादा आता है । एग्जाम फीस भी देना पड़ता है ऐसे में आपको खर्चा आ सकता है । आपको लगभग 50000 से 80000 के बीच खर्चा आ सकता है अब यह डिपेंड करता है कि आप कौन सी कोचिंग से पढ़ाई कर रहे हो ।
कलेक्टर की सैलरी कितनी होती है।
दोस्तों अगर बात करें कलेक्टर की सैलरी की तो कलेक्टर की सैलरी 50000 से ऊपर होती है इसके अतिरिक्त उन्हें अतिरिक्त भत्ते , मेडिकल तथा परिवहन में भी छूट प्रदान की जाती है । वास्तव में कलेक्टर का पद एक सम्मानजनक पद होता है ।
दोस्तों हमें आशा है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी अगर पसंद है यह तो कमेंट करके बताएं साथ ही साथ अपने मित्रों के साथ ही साथ इस आर्टिकल को शेयर करें धन्यवाद