Contents
show
Paytm se redeem code kaise banaen Hindi
Hello friends
इ आर्टिकल में हम जाने वाले हैं Paytm se redeem code kaise banaen Hindi के बारे में
साथ ही साथ में जानकारी पाएंगे आपके मन में उठने वाले निम्न सवालों के बारे में 👇
- 👉Paytm se redeem code kaise banaen Hindi
- 👉Redeem code kaise banaen
- 👉75 rupay mein redem code kaise banaye
दोस्तों आजकल free fire , pubg या फिर प्ले स्टोर से paid ebook डाउनलोड करते हो तो वहां पर आपको रिडीम कोड का ऑप्शन देखने को मिलता है। वैसे तो आप जानते होंगे कि रिडीम कोड क्या होता है फिर भी हम आपको बता देते हैं कि रिडीम कोड एक ऐसा कोड होता है जिसमें हम पैसे स्टोर करके रख सकते हैं और वह कोड सिर्फ आपके पास ही रहता है। इस code के द्वारा हम किसी भी paid ebook या फिर free fire top up fire pass में रिडीम कोड का उपयोग करके टॉपअप कर सकते हैं।
दोस्तों अगर आप तीन पत्ती में इंटरेस्टेड हैं और चाहते हैं कि तीन पत्ती से रियल कैसे जीते तो नीचे दिया गया आर्टिकल पढ़ें 👇
क्लिक करें – तीन पत्ती रियल कैश ऐप पैसा कमाने वाला
अगर आपने कभी फ्री फायर में 5 पास खुला होगा तो वहां पर आपको रिटर्न कोर्ट का ऑप्शन मिला है तो आज हमें इसी विषय पर जानने वाले हैं कि हम रिडीम कोड कैसे जनरेट करे। वैसे आपके मन में यह सवाल भी होगाा कि phonepe se redeem code kaise generate Karen तो हम आपको बता दें हम फोन-पे से भी रिडीम कोड जनरेट कर सकते हैं पर मैं आज आपको पेटीएम से रिडीम कोड बनाना सिखाऊगा मैं स्टेप बाय स्टेप सभी के स्क्रीनशॉट भी दे रहा हूं।
Download phone pay
👉सबसे पहले आपको अपना पेटीएम ऐप को ओपन करना है। जायज कि अगर आप रिडीम कोड बना रहे हो तो पेटीएम अकाउंट भी होगा।
👉पेटीएम ऐप खोलने के बाद जब आप थोड़ा नीचे scroll करेंगे तो आपको प्ले स्टोर का ऑप्शन मिलेगा।
👉प्ले स्टोर का ऑप्शन मिलने के बाद अब आपको प्ले स्टोर पर क्लिक करना है और आप जितने का रेडियम कोड बनाना चाहते हो उसे amount को डालना है पेटीएम में आप ₹75 से ₹5000 तक का रिडीम कोड बना सकते हो
👉जैसे ही आप प्रोसेस पर क्लिक करेंगे तो आपको आपके मोबाइल पर एक s.m.s. मिलेगा जिसमें आपको रेडियम कोड दिया गया होगा अब इस रिडीम कोड को आप प्ले स्टोर पर जाकर इस स्क्रीन शॉट में बताए गए ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
👉ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको इस रेडियम कोर्ट को पेस्ट कर देना है जो कि s.m.s. में दिया गया था
👉पेस्ट करने के बाद अब गूगल प्ले स्टोर में आपके अमाउंट को स्टोर कर लिया गया है जब भी आप फ्री फायर पब्जी या फिर कोई भी पेट गेम बुक्स डाउनलोड करेंगे तो आप के पैसे यहीं से डायरेक्ट कट हो जाएंगे इस प्रकार आप रिडीम कोड जनरेट करके फ्री फायर के top up पब्जी फायर पास आदि कार्य कर सकते हैं।
इस प्रकार आप एटीएम से रिडीम कोड जनरेट कर सकते हैं फ्रेंड्स इस आर्टिकल को देते अब यहीं पर विराम अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो प्लीज कमेंट करके बताएं और अपने मित्र के साथ भी इसे शेयर करें।
Ta Da!
Sanjay Singh Rajput