वेयरहाउस कैसे खोलें हिंदी वेयर हाउस पर सब्सिडी

Contents show

वेयरहाउस कैसे खोलें हिंदी वेयर हाउस पर सब्सिडी how to open warehouse. 

Hello friends , 

इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं।
 

  • वेयरहाउस कैसे खोलें ?
  •  ग्रामीण भंडारण सब्सिडी ?
  • वेयरहाउस खोलने के लिए क्या-क्या नियम और शर्ते हैं? 
  • Warehouse के लिए कौन कौन से documents लगेंगे ?
  • वेयर हाउस खोलने में कितनी लागत आएगी। 
वेयरहाउस कैसे खोलें वेयर हाउस खोलने में कितनी लागत आएगी

वेयरहाउस कैसे खोलें how to open warehouse

दोस्तों वेयर हाउस खोलने का सरकार का मुख्य उद्देश्य रहता है कि ग्राम में रह रहे किसान अपनी फसल का उचित दाम ना मिलने के कारण उनके फसल की रखरखाव के लिए उचित जगह नहीं उपलब्ध हो पाती है इसलिए सरकार वेयर हाउस खोलने के लिए अनुदान भी प्रदान करते हैं। 
समय-समय सरकार को भी वेयरहाउस की आवश्यकता पड़ती है। राशन वितरण , खाद्यान्न स्टॉक जैसे कार्यों में सरकार भी वेयरहाउस का उपयोग करती है। 
इसलिए सरकार वेयरहाउस खोलने पर सब्सिडी प्रदान करती है। 

 वेयरहाउस खोलना आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना बड़ा वेयरहाउस खोल रहे हैं उसमें कितने टन फसल का स्टॉक किया जा सकता है। 


वेयरहाउस को तीन प्रकार से बांट रहे हैं। उस हिसाब से आप समझ सकते हैं कि वेयर हाउस खोलने में कितनी लागत आएगी 

  • Small =100 to 500 
  • Medium =500 to 1000
  • Large = 1000 +

आप जितने टन का वेयरहाउस खोलते हैं उसी हिसाब से आपको जगह लेना पड़ता है ध्यान रहे जितनी जगह में आप वेयरहाउस बनवा रहे हैं जगह उससे डबल होना चाहिए नाबार्ड की गाइडलाइंस के अनुसार। 

इसे हिसाब से अब आप जान लीजिए वेयर हाउस खोलने में कितनी लागत लगेगी

 ग्रामीण भंडारण सब्सिडी 

दोस्तों सरकार ग्रामीण भंडारण सब्सिडी भी हमें प्रदान करती है अगर आप नाबार्ड की वेबसाइट पर जाकर देखेंगे तो आपको यह भी पता लग जाएगा कि आप स्वयं को कितनी सब्सिडी मिलेगी। 
और यह आपके प्रोजेक्ट के ऊपर निर्भर करता है कि आप का प्रोजेक्ट कितना बड़ा है और आपको कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है

हाउस खोलने के सारे नियम एवं शर्तें

दोस्तों सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप वेयर हाउस खोलने के सारे नियम एवं शर्तों पर खरे उतरते हैं या नहीं। 


सब्सिडी ना मिलने के कारण हम उचित मार्जन भी नहीं कमा पाएंगे। 

आप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करना चाहिए क्योंकि किसान अपनी फसल का भंडारण ग्रामीण क्षेत्रों में ही ज्यादा करते हैं। 

  • आपका वेयरहाउस तक पहुंचने के लिए उचित परिवहन की व्यवस्था होना आवश्यक है क्योंकि किसान अपनी फसल का भंडारण करने के लिए ट्रैक्टर या ट्रक का सहारा लेता है तो इसके लिए आपके वेयरहाउस तक पहुंचने के लिए सड़क उपलब्ध होना जरूरी है। 
  • वेयरहाउस के आसपास कोई रासायनिक फैक्ट्री , पेट्रोल पंप , अन्य उद्योग जो कि आसपास के वातावरण को दूषित करते हो इस प्रकार के कोई भी उद्योग आपके वेयरहाउस के आसपास नहीं होने चाहिए अगर होते हैं तो आप किसी अन्य लोकेशन का चुनाव करें। 
  • उद्योग इसलिए नहीं होना चाहिए क्योंकि किसान अपनी फसल का भंडारण इसलिए करवाना चाहता है ताकि उसकी फसल सुरक्षित रहे कीड़े ना लगे और खराब ना हो। 
  • वेयरहाउस के ऊपर से बिजली की लाइन आ गई हो।
  •  वेयरहाउस में उचित पेयजल व्यवस्था होना आवश्यक है । वर्षा जल निकासी के लिए भी उपयुक्त व्यवस्था होनी चाहिए। 
  • सूर्य का प्रकाश, हवा , तथा अंदर की गर्मी को बाहर निकालने के लिए पंखे। 

अब जान लेते हैं 

वेयरहाउस बनाने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है। Warehouse ke liye documents 


1 प्रोजेक्ट रिपोर्ट


2.नक्शा


3.ग्राम अनापत्ति प्रमाण पत्र


4.आपका आधार कार्ड , पैन कार्ड , 


5. खसरा नकल b1 b2 ऑल 


6. लोकेशन की सर्च रिपोर्ट बैंक वकील द्वारा बनाई हुई


7. वैल्यूएशन रिपोर्ट बैंक इंजीनियर द्वारा बनाई हुई

 

दोस्तों आप ऊपर दिए गए नियम एवं शर्तें से अपना स्वयं का आंकलन लगाएं कि क्या आप वेयर हाउस खोलने के लिए सक्षम है अगर हां तो आप जरूर खोलिए आप बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं बेयर हाउस से। 

तो हमें आशा है आपको जानकारी पसंद आई होगी  वेयरहाउस के बारे में और जानकारी लेना चाहते हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद 

Leave a Comment