jio caller tune setting : अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून कैसे बदले , अपने मोबाइल के कॉलर ट्यून कैसे हटाए

Contents show

 jio caller tune setting : अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून कैसे बदले , अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून कैसेे हटाए

Hello friends , 🥰

दोस्तों इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं

 मोबाइल की कॉलर ट्यून कैसे बदलें एवं अगर आप अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून हटाना चाहते हैं तो , तो जानेंगे मोबाइल की कॉलर ट्यून कैसे हटाए

दोस्तों हम सबसे पहले यह जान लेते हैं कि हम अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून कैसे बदल सकते हैं दोस्तों सबसे पहले तो रही बात कॉलर ट्यून की तो हम कॉलर ट्यून यहां पर जिओ मोबाइल की बात कर रहे हैं जियो मोबाइल पर हम कॉलर ट्यून कैसे बदल सकते हैं इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे। 👩‍💻

 
5 सेकंड में हटाए कॉलर ट्यून


स्टेप बाय स्टेप हम आपको guide कर रहे हैं आप इसके हिसाब से अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून बदल सकते हैं। 

दोस्तों कॉलर ट्यून बदलने के हम आपको 2 ✌️ तरीके बता रहे हैं इसमें से पहला तरीका है। 


A) जिओ सावन द्वारा हम अपनी कॉलर ट्यून बदल सकते हैं। 

अगर आप चाहे तो हमारे इस वीडियो के द्वारा भी सेट ⚙️ कर सकते हैं। 



1. Jio Saavn app open Karen


2. Jio Saavn app ओपन करने के बाद में आपका मनपसंद गाने का चुनाव करें  


3. गाने के पास लगे 3 dot पर क्लिक करें। 


4. तीसरा ऑप्शन पर जिओ ट्यून लिखा है उस पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद में सेट जिओ ट्यून पर क्लिक करें। कुछ ही समय में आपके जिओ ट्यून सेट हो जाएगी। 

B) अब हम दूसरे तरीके से जिओ ट्यून सेट कर रहे हैं। 


1. सबसे पहले अपने मोबाइल में 56789 नंबर सेव करें। 


2. इसके बाद इन नंबर पर JT लिखकर मैसेज करें। 


3. मैसेज करने के बाद में आपको रिटर्न मैसेज आएगा। यहां पर
 आपको कुछ रिंगटोन के नंबर दिए गए होंगे आपको जो रिंगटोन पसंद आए उस नंबर को मैसेज द्वारा सेंड करें। 

4. इसके बाद में आपको दूसरे नंबर से एक और मैसेज आएगा यह थैंक्यू मैसेज है आपको यहां पर Y लिख कर सेंड करना है। 

अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून कैसे हटाए , जिओ ट्यून डीएक्टिवेट कैसे करें

दोस्तों अब हम कॉलर ट्यून हटाने के बाद करेंगे तो कॉलर ट्यून हटाना बहुत ही आसान है जिस प्रकार हम कॉलर ट्यून ऐड करते हैं उसी प्रकार हम हटाएंगे परंतु हम दूसरे वाले ऑप्शन यानी मैसेज के थ्रू अपनी कॉलर ट्यून हटाएंगेअपनी कॉलर ट्यून कैसे हटाए

jio caller tune setting : अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून कैसे बदले , अपने मोबाइल के कॉलर ट्यून कैसे हटाए
Mobile screenshot

1. सबसे पहले आपको 56789 पर STOP JT लिख कर मैसेज करना है। 
2. इसके बाद मैं आपको एक रिटर्न मैसेज मिलेगा उसमें आपको 1 लिखकर सेंड करना है। 
इसके बाद में आपकी जिओ ट्यून deactivate हो जाएगी। 

दोस्तों आशा है आप कोई आर्टिकल पसंद आया होगा इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें धन्यवाद। 

Leave a Comment