Contents
show
Blogger mein Meta tag kaise add Kare hindi
नमस्कार दोस्तों 😊 इस आर्टिकल में हम जानेंगे ब्लॉगर में मेटा टैग कैसे ऐड करें , SEO ( search engine optimisation ) दृष्टि से अगर हम देखें तो meta tag बहुत ही important स्थान रखता है , for every blog and website. क्योंकि सर्च इंजन के robots जब आपके ब्लॉग या वेबसाइट को कॉल करते हैं तो वह मेटा टैग के जरिए ही आपके ब्लॉग या वेबसाइट को कॉल करके यह पता लगाते हैं कि आपका blog किन keyword पर rank होना चाहिए । साथ ही साथ यह भी पता लग जाता है कि आप किस प्रकार का कंटेंट पब्लिश कर रहे हैं। तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे –
- मेटा टैग क्या होता है हिंदी what is meta tag
- मेटा टैग कैसे जनरेट करें। How to generate a meta tag
- ब्लॉगर में मेटा टैग कैसे ऐड करें हिंदी.
मेटा टैग क्या होता है what is meta tag in blogger
दोस्तों अगर आपने ब्लॉग या वेबसाइट बनाई है तो मेटाटेक बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योंकि मेटा टैग ही सर्च इंजन को बताता है कि आप किस कैटेगरी पर कंटेंट लिख रहे हैं । और आप किन keyword पर अपना ब्लॉग रैंक करवाना चाहते हैं।
मेटाटेक कैसे जनरेट करें How to generate meta tag
दोस्तों अब मेटा टैग जनरेट करना चाहते हैं तो आप आसानी से जनरेट कर सकते हैं और उसे अपने ब्लॉगर में ऐड भी कर सकते हैं आज हम आपको meta tag generate करके भी बताएंगे और meta tag ब्लॉगर में ऐड करके भी
1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउज़र को ओपन करना है और ब्राउज़र के सर्च ऐप में आपको टाइप करना है मेटा टैग जनरेटर / meta tag generator
हम आपको यहां पर डायरेक्ट लिंक ही दे रहे हैं आप इस पर क्लिक करके भी मेटाटेक जनरेट कर सकते हैं। –
मेटाटेक तो जनरेट कर लिया पर अब सवाल आता है हम इसे
मेटा टैग ब्लॉगर में कहां ऐड करें या HTML code में मेटाटेक कहां ऐड करें।
तो अब आप सबसे पहले अपने ब्लॉगर के थीम सेक्शन में आ जाइए।
इसके बाद में सबसे पहले आप अपनी theme का backup ले लीजिए हो सकता है कुछ कोडिंग मिस्टेक हो जाए तो हमें बाद में इसे import करना पड़े।
बैकअप लेने के बाद में अब आप HTML edit पर क्लिक करें
आपके सामने HTML code ओपन हो गया , अब इसके बाद में आप थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आप को चौथे या पांचवें नंबर पर <head> का ऑप्शन देखने को मिलेगा तो आपको अब <head> के नीचे एक बार इंटर प्रेस करना है और आपका कॉपी किया गया meta tag description यहां पर सबमिट कर देना है इसके बाद में आपसे पर क्लिक कर दें।
इस प्रकार आप ब्लॉगर के एचटीएमएल कोड में meta tag ऐड कर सकते हैं।
इस प्रकार आप आपके ब्लॉगर में मेटा टैग डिस्क्रिप्शन वेट कर सकते हैं आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी इसी प्रकार की जानकारी के लिए बने रहिए हमारे साथ धन्यवाद। 😷