Contents
show
मोबाइल से रेल की टिकट बुकिंग कैसे करें हिंदी
नमस्कार दोस्तों 🌹 आज का आर्टिकल बहुत ही helpful साबित होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करें।
- IRCTC Online railway ticket booking
- टिकट बुक करने की वेबसाइट
- रेलवे टिकट ऑनलाइन बुकिंग कैसे करें
- Online railway ticket booking
- मोबाइल से रेल की टिकट बुक कैसे करें हिंदी
- टिकट बुक करने वाला ऐप्स
- रेलवे टिकट बुकिंग की जानकारी
- तत्काल टिकट बुकिंग
- रेल टिकट रिजर्वेशन
- मोबाइल टिकट बुकिंग
दोस्तों आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि भारतीय रेलवे टिकट में इस कोरोना काल में लगभग 80% टिकट ऑनलाइन ही बुक हुई है जोकि भारतीय रेलवे के बहुत बड़ी biggest achievement है।
दोस्तों हमारी भारतीय रेलवे लाखों लोगों के लिए एक रोजगार है, इससे कई घर पल रहे हैं और अपना जीवन चला रहे हैं ।
दोस्तों भारतीय रेलवे ने लाखों लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बहुत से रोजगार प्रदान की है और अपनी जीवनशैली को भी बेहतर बनाया है । ऐसे में अगर भारतीय रेलवे के साथ टेक्नोलॉजी connect हो जाए तो यह तो सोने पर सुहागा है।
पर ऐसे में हमारे दिमाग में सवाल आता है कि हम ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे करें। Online railway ticket booking website
अब सवाल है तो उसका जवाब भी हम आपको देंगे इस आर्टिकल में आपको step by step समझाएंगे हम ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कैसे कर सकते हैं। Online ticket booking
एवं जानेंगे ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक कहां से करें
मोबाइल से रेल की टिकट बुकिंग कैसे करें हिंदी
दोस्तों हम आपको एक ऐसा प्लेटफार्म के बारे में बताएंगे जहां से आप full security के साथ अपनी Indian railway ticket booking भी कर सकते हैं और अपने पेमेंट को भी सिक्योर कर सकते हैं थोड़ी प्रोसेस भले लंबी हो सकती है पर आप को full security प्रदान करना हमारा प्रथम उद्देश्य है।
तो आइए हम आपको एक टिकट बुक करके बताते हैं।
मोबाइल से रेल की टिकट बुकिंग कैसे करें हिंदी how to book train ticket from mobile in hindi
- Open your browser : सबसे पहले आप अपना ब्राउज़र ओपन करें और यहां पर टाइप करें IRCTC
- Search IRCTC : सबसे पहली वेबसाइट आपको IRCTC ही दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
- Submit your destination : अब आपके सामने ऐसा interface है जहां से आप अपने स्थान और अपने लक्षित स्थान का चयन कर सकते हैं। यानी आप वर्तमान में किस railway station पर हैं और आप कहां जाना चाहते हैं।
- Journey date : इसके बाद में आप जिस तारीख Date को जाना चाहते हैं तारीख का चुनाव करें।
Mobile screenshot |
इसके बाद में आपको click on search 🔎 पर क्लिक करना है।
यहां पर हम आपको एक टिकट बुक करके बता रहे हैं आप इस प्रकार देख कर कर सकते हैं।
Search 🔎 पर क्लिक करने के बाद में अब आपको आपके गंतव्य स्थान पर जाने वाली सारी ट्रेन की डिटेल आपके सामने दे दी जाएंगी।
Mobile screenshot |
अब इसके बाद आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस टाइम पर जाना चाहेंगे या फिर आपके लोकेशन पर कौन सी ट्रेन किस समय पर आ रही है इस detail के हिसाब से आप ट्रेन का चयन कर ले।
मोबाइल से रेल की टिकट बुकिंग कैसे करें हिंदी
अब आपके सामने login page IRCTC पेज ओपन हो जाएगा अगर आपके पास पहले से ही IRCTC user ID password आईडी पासवर्ड हैं ।
तो आप उसे सबमिट कर सकते हैं या फिर आप हमारे इस आर्टिकल को भी पढ़ सकते हैं यहां से
👉 IRCTC यूजर अकाउंट कैसे बनाएं पढ़ें
अगर आपके पास लॉगइन आईडी पासवर्ड नहीं है तो आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को जरूर पढ़ें अन्यथा आप रेलवे की टिकट बुक नहीं कर पाएंगे छोटा सा आर्टिकल है जरूर पढ़ें। मोबाइल से रेल की टिकट बुकिंग कैसे करें हिंदी
लॉग इन करने के बाद में अब आपके सामने यात्री का विवरण दें पेज ओपन हो जाएगा यहां पर अगर आप स्वयं यात्रा कर रहे हैं तो आप स्वयं तो अपनी जानकारी फील कर ही सकते हैं परंतु अगर आप आपके साथ में अपने परिवार के सदस्यों को भी ले जा रहे हैं तो आप उनके जानकारी भी फील करें या फिर आप अन्य व्यक्ति के लिए रिजर्वेशन करवा रहे हैं तो उसकी जानकारी डालें। Submit pessenger detail online railway ticket booking
इसमें आप सबसे
- यात्री का नाम –
- यात्री की उम्र –
- यात्री का लिंग –
- यात्री का देश –
- यात्री की पोजीशन – lower / upper
- यात्री संपर्क Passenger contact detail यहां पर आप यात्री का मोबाइल नंबर दे जिस पर यात्री के टिकट की जानकारी सेंड की जाएगी।
यात्री गंतव्य स्थान डिटेल passenger destination detail
आपको यहां पर यात्री के उसी स्थान की डिटेल देना है जहां वह जाना चाहता है । वह किस राज्य में रहता है एवं आपको उस एरिया का पिन कोड याद होना चाहिए आप गूगल भी कर सकते हैं, और उसके आसपास के कॉलोनी आप यहां पर सम्मिलित करें।
वहां की पोस्ट ऑफिस का भी चयन करें , वहां की सिटी का चयन करें
जिसके बाद में आप आइए IRCTC के टर्न एवं कंडीशन को except करते हुए। आगे बढ़ सकते हैं इसमें आपको जीएसटी की डिटेल भी डालने का ऑप्शन लगता है अगर आप इच्छुक हैं तो डाल सकते हैं। मोबाइल से रेल की टिकट बुकिंग कैसे करें हिंदी
Submit your payment mode