Hello Everyone
Contents
show
दोस्तों आज हम जाने वाले हैं फोन पर से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें दोस्तों आज के समय में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए हम किसी डिस्ट्रीब्यूटर के पास नहीं जाते हैं बल्कि अगर हमारे मोबाइल में Phone pay या फिर और ऑनलाइन पेमेंट एप है उनकी मदद से हम मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं तो आज हम online payment ऐप मैं शामिल phone pay से मोबाइल रिचार्ज करना जानेंगे हम किस प्रकार jio , Idea , Reliance , Vodafone , BSNL इत्यादि opretor / टेलीकॉम कंपनी के रिचार्ज घर बैठे कर सकते हैं तो आज का यह आर्टिकल फोन पर की मदद से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें कि ऊपर रहेगा हम आपको step by step बताते जा रहे हैं आप इसके अनुसार अपने मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
- Phone pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे
- फोन पे से मोबाइल में बैलेंस कैसे डालें
- अपने मोबाइल में जिओ का बैलेंस कैसे डालें
- आइडिया का बैलेंस कैसे डालें
- मोबाइल रिचार्ज कैसे करें।
- Phone pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें How to recharge mobile with phone pay
Phone pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें
दोस्तों Phone pay से mobile chala करने के पहले मैं आपको एक जानकारी देना चाहता हूं सबसे पहले अपने बैंक के अकाउंट को लिंक रखें बैंक अकाउंट में अगर आपने एटीएम पिन जनरेट नहीं किया है तो थोड़ी समस्या आ सकती हो बहुत से केस में समस्याएं नहीं आती है पर अगर आती है तो आप अपना पिन जनरेट जरूर करें। Phone pay से मोबाइल रिचार्ज कैसे करें How to recharge mobile with phone pay
👉 phone pay ओपन करें फोन पर मैं आपको recharge and bills मैं सबसे पहला ऑप्शन मिलेगा mobile recharge ।