Groww app पर अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोलें | How to open demat account on groww

Groww app logo

 

Contents show

Groww app per demat account kaise khole | ग्रो एप पर अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोलें | How to open demat account on Groww

नमस्कार दोस्तो😊


आज का यह आर्टिकल बहुत बहुत ज्यादा यूज फुल होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि हम Groww एप पर अकाउंट कैसे बना सकते हैं या फिर कहें Groww app पर अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोलें। हम आपको Groww app पर अकाउंट खोलने की पूरी प्रोसेस इस आर्टिकल में समझाने वाले हैं , समझाने से ही काम नहीं चलेगा आपको स्क्रीनशॉट के जरिए भी बताया जाएगा कि आपको अगली step में क्या-क्या information फील करनी है। तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें अगर आप इस आर्टिकल को बीच में से ही छोड़ देते हैं तो आप groww पर डिमैट अकाउंट नहीं खोल पाएंगे। 

  • Groww app क्या है  Groww app का यूज किस लिए होता है। 
  • Groww app के मालिक कौन है  who is the owner of groww app 
  • Groww एप पर अपना डिमैट अकाउंट कैसे खोलें
  • Groww एप पर ट्रेडिंग कैसे करें
  • शेयर मार्केट के लिए कौन सा ऐप अच्छा रहता है
  • Best app for trading 
  • ग्रो एप पर केवाईसी कैसे कंप्लीट करें 
  • How to know my Demat account number in Groww app
  • How to open mutual fund account in Groww app
  • What is running account authorization in Groww app
  • How is Groww Demat account

इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे 

Groww एप क्या है Groww एप का यूज़ किस लिए होता है 

दोस्तों Groww apl एक free ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है यहां पर आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं यह प्लेटफॉर्म आपको फ्री में डिमैट अकाउंट प्रोवाइड कर आता है ।  और आप अपने डिमैट अकाउंट में फंड ऐड करने के बाद में किसी भी कंपनी के शेयर को खरीद सकते हैं और उन्हें भेज सकते हैं अगर आप mutual fund में इन्वेस्ट करने की भी सोच रहे हैं तो ग्रो अप आपको  म्यूचल फंड  कंपनीयों में इन्वेस्ट करने का भी मौका देता है।

इस प्रकार Groww app का use मुख्य रूप से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए और म्यूचल फंड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए होता है अगर आप भी ट्रेडिंग और म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने में इंटरेस्टेड है तो आप इस ऐप का यूज कर सकते हैं। 

ग्रो एप किसने बनाया क्या ग्रो एप पर ट्रेडिंग करने के पैसे लगते हैं। 

दोस्तों Groww app के मालिक और ग्रो एप को मैनेज करने वाले यह हैं ललित केशरे (सीईओ),हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल इन लोगों ने Groww को मिलकर बनाया है यह पहले फ्लिपकार्ट में काम करते थे इसके बाद में इन्होंने अपना खुद का एक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप बनाया जिसे आज हम Groww app name से जानते हैं। 

क्या ग्रो एप पर डीमेट अकाउंट खोलने के पैसे लगते हैं

ग्रो एप पर डिमैट अकाउंट फ्री में ओपन होता है यहां पर डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए पैसे नहीं लगते। हां अगर आप बाद में शेयर खरीदोगे या बेचोगे तो शेयर के हिसाब से बहुत ही कम पैसे कटते हैं जैसे – 0.10 पैसे , 0.8 पैसे 

Groww app पर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें। How to open Demat account on Groww app

सबसे पहले आप नीचे दी हुई लिंक से Groww app डाउनलोड करें यह लिंक प्ले स्टोर से कनेक्टेड है ।

Download Groww App

Groww एप डाउनलोड करने के बाद में अब आपको यहां पर आपकी ईमेल 📧 से साइन इन करना होगा। 

ईमेल आईडी लॉगइन करने के बाद में अब आपको आपकी केवाईसी कंप्लीट करनी है KYC complete होने के बाद में आपका डिमैट अकाउंट ओपन होगा।


चलिए केवाईसी कंप्लीट करते हैं

ग्रो एप पर केवाईसी कैसे कंप्लीट करें How to complete KYC on groww app  ग्रुप पर डिमैट अकाउंट कैसे खोलें। 

दोस्तों ग्रो एप डाउनलोड करने के बाद में अब आपको यहां पर कंपलीट सेटअप पर क्लिक करना है। 

1) Submit your pan card number अब आपको यहां पर पैन कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा अपने पैन कार्ड नंबर सबमिट करें। 

2. Submit your date of birth) अब आपको आपके जन्म तारीख डालना है जन्म तारीख वही डालें जो कि पैन कार्ड में डली हुई है। 

3   Submit Your Gender – अब आपको यहां पर आपका जेंडर डालना है आप स्त्री है या फिर पुरुष या फिर other

5  Marital Status – आप सिंगर है या फिर शादीशुदा। 

6. Submit your occupation आप अभी करंट ली क्या कर रहे हैं यानी आपका पेशा submit your occupation. 

7. Income आपकी साल भर में कितनी इनकम हो जाती है यानी आप की वार्षिक आय। 

8. Trading experience – आपको शेयर मार्केट करते हुए कितने वर्ष हो गए हैं आपको ट्रेडिंग में कितने सालों का अनुभव है। 

दोस्तों अभी तक तो आपने अपनी पर्सनल जानकारी दी है अब इसके बाद में आपको आपके डॉक्यूमेंट संबंधित जानकारी सबमिट करना है यह आपकी केवाईसी कंपलीट करेगी। 

1. Submit your parents name


A)आप के माता जी का नाम सबमिट करें
B)आपके पिताजी का नाम सबमिट करें

2. Submit your bank name and Bank branchआपके बैंक का चयन करें अगर बैंक ना मिले तो ऊपर सर्च कर ले। Submit your bank name बैंक नेम के बाद में अब आप की शाखा का नाम भी सबमिट करें।  आपके IFSC  कोड सही हो । 

3. submit your account number and verify अकाउंट नंबर सबमिट करें और verify your account number पर क्लिक करें आपके अकाउंट में ₹1 deposit किया जाएगा उसके बाद में अगर आपके अकाउंट में ₹1 आ जाता है तो आपका अकाउंट automatic verify हो जाएगा

Account verify successfully मैसेज आने के बाद में आपको आपकी current फोटो सबमिट करना है Take फोटो पर क्लिक करें और अपनी फोटो ले और सबमिट करें।

4. Nominee – अगर आप nominee भी अभी देना चाहते हैं तो दे सकते हैं अन्यथा इसे स्कीप कर दें। 


5 Aadhar e sign – अब आता है Aadhar esign पेज आप यहां पर esign पेज पर क्लिक करें और sign in पर क्लिक करें। अगर signature का पेज आता है तो सिग्नेचर कर दें। 

6- Digilocker का पेज ओपन हो गया है अब आप अपने आधार कार्ड नंबर सबमिट कीजिए और आपके आधार नंबर से लिंक मोबाइल नंबर पर मैसेज आएगा उस मैसेज में लिखे otp को यहां पर सबमिट करें। Successful  होने के बाद में

आपको congratulation मैसेज मिल गया है अब आपका पेमेंट अकाउंट खुल चुका है और आप Groww app पर ट्रेडिंग कर सकते हैं। 


ग्रो एप पर अपना डिमैट अकाउंट नंबर कैसे पता करें  How to know my Demat account number in Groww app


दोस्तों Groww एप पर unique client code को ही  डिमैट अकाउंट नंबर से जाना जाता है और यह आपको बहुत ही आसानी से मिल जाएगा सबसे पहले आपको Groww app  जाना है और अपनी profile पर क्लिक करें प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आपको  account detail पर जाना है थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करें और अब आपको यहां पर लास्ट में दिखेगा – unique client code
यह 10 नंबर का एक कोड रहता है जोकि डिमैट अकाउंट डिटेल को दर्शाता है। 

Important links – Download Groww app

आशा है दोस्तों आपका डिमैट अकाउंट Groww app  सक्सेसफुली बन चुका होगा और अगर आप चाहते हैं कि Groww app पर शेयर कैसे खरीदे और एवं बेचे तो आप कमेंट जरूर करिए हम इस पर भी है आर्टिकल लिख देंगे। 

Leave a Comment