BIOS क्या है यह कैसे काम करता है। What is BIOS software in computer explain

Contents show

BIOS क्या है यह कैसे काम करता है। What is BIOS software in computer explain


BIOS क्या है यह कैसे काम करता है। What is BIOS software in computer explain

Hello Everyone 😊

नमस्कार दोस्तो इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं एक ऐसे software की जिसके बिना आप कंप्यूटर 👩‍💻 को लोड नहीं कर सकते या  आप कंप्यूटर की booting process को आगे नहीं बढ़ा सकते आपको बताने वाले हैं कि कंप्यूटर में BIOS software क्या है और यह कैसे काम करता है। 
दोस्तों हम अपने कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के डिवाइस को ऐड कर सकते हैं और उन्हें चला सकते हैं जैसे keyboard , mouse , printer , scanner यहां तक कि हमारे मदरबोर्ड में लगा microprocessor भी हम यूज करते हैं । 

BIOS क्या है यह कैसे काम करता है। What is BIOS software in computer explain

दोस्तों जब आप कंप्यूटर चालू करते हो तो कंप्यूटर के motherboard में installed BIOS सॉफ्टवेयर सबसे पहले आपके कंप्यूटर में लगे सारे डिवाइस को चेक करता है कि सभी ठीक-ठाक है या नहीं अगर आपके डिवाइस में कुछ भी प्रॉब्लम होती है , तो यह सॉफ्टवेयर आपको डिस्प्ले पर प्रॉब्लम शो करता है । और आप इसकी मदद से उस प्रॉब्लम का सलूशन कर सकते हैं 

  1. दोस्तों BIOS का फुल फॉर्म है Basic Input Output System .


दोस्तों यह काम हम प्रोसेसर के द्वारा भी कर सकते थे परंतु इसमें काफी ज्यादा समय लगता इसीलिए डिवेलप करने वाले सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जो कि बहुत ही फास्ट आपके सिस्टम से कनेक्ट होने वाले device को स्कैन कर सकता है और अगर कुछ प्रॉब्लम 🤔 होती है तो उसे मॉनिटर show कर देता है। 


इसी के साथ साथ अगर आप अपने सिस्टम में लगे सभी डिवाइस की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप अपने कंप्यूटर में BIOS SETTING  को on कर सकते हैं यह सेटिंग ज्यादातर फंक्शन की की मदद से होती है हर मदरबोर्ड के हिसाब से फंक्शन की डिफाइन की हुई है। आप उन्हें प्रेस करके BIOS settings को on कर सकते हैं और अपने सिस्टम में लगे सभी डिवाइस की जानकारी ले सकते हैं। 


इसी के साथ जब आप अपने system को अपडेट करते हैं यानी आप windows 8 to windows 10 में उसे update करते हैं तो आपको बायोवे सेटिंग की जरूरत पड़ती है क्योंकि BIOS SETTINGS सेटिंग के MENU में जाकर आप आपके स्टोरेज को FIRST STORAGE  कर देते हो या  अगर आप CD 📀 की मदद से अपने सिस्टम में operating system इंस्टॉल कर रहे हैं तो आपको CR तो फर्स्ट स्टोरेज रखना होगा अगर आप hard disk के थ्रू विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट कर रहे हो तो आपको hard disk को first storage में रखना होगा। BIOS क्या है यह कैसे काम करता है। What is BIOS software in computer explain

तो दोस्तों इस प्रकार आपने जाना कि किस प्रकार बायोवे सेटिंग की मदद से आप कंप्यूटर में डिवाइस की जानकारी ले सकते हैं और कितना महत्वपूर्ण रहता है BIOS software हमारे computer के लिए …. आशा है आपको जानकारी पसंद आई होगी आगे किस विषय पर आप आर्टिकल चाहते हैं कमेंट जरूर करें। धन्यवाद 😊

Leave a Comment