Contents
show
नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जाने वाले हैं कि आप डोमेन को रिन्यू कैसे कर सकते हैं दोस्तों शायद आपके पास किसी दूसरी top domain provider companies का Domain होगा परंतु मैं यहां पर सबसे popular domain provider company godaddy की बात कर रहा हूं और मैं आपको आज GoDaddy से खरीदा हुआ डोमेन रिन्यू करके बताने वाला हूं with screen shots .
GoDaddy : डोमेन रिन्यू कैसे करें | How to renew domain | domain renew kaise kare
सबसे पहले आप GoDaddy पर आएं और गोडैडी अकाउंट पर आने के बाद में login in godaddy करें दोस्तों godaddy से मुझे याद आया कि मैंने एक आर्टिकल लिखा है जहां पर आप अपने गोडैडी अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं two step verification in godaddy के जरिए यह वेरिफिकेशन मेरे account में भी इनेबल है और मुझे इससे बहुत ज्यादा सिक्योरिटी मिलती है तो मैं चाहता हूं कि आप भी टू स्टेप वेरीफिकेशन जरूर कर ले ताकि आपका डोमेन सिक्योर रहे।
अब इसके बाद में आपको आना है My Products वैसे आप renew पर जाकर भी कर सकते हैं पर आप products पर आए तो आपको ज्यादा clarity के साथ डोमेन रिन्यू ऑप्शन मिलेगा।
यहां पर आपको Renew Now ऑप्शन दिख रहा है इस पर क्लिक करें।
यहां पर आपको Renew Now ऑप्शन दिख रहा है इस पर क्लिक करें।
अब आपको आपका डोमेन दिख रहा है और इसके नीचे जब आपका Dominic expire होगा वह तारीख भी दिखाई दे रही है अब आप आपके डोमेन को सिलेक्ट करें और ऊपर आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया जाए इस प्रकार देख रहा होगा इसमें से आप Renew Now ऊपर क्लिक करें
आपको यहां पर Automatically Renew Domain का ऑप्शन मिल रहा है ऑटोरिन्यू से क्या होता है कि जब आपका खत्म होगा तो ऑटोमेटिक आपका डोमिन रिन्यू हो जाएगा आपसे अभी पैसे जमा करा लिए जायेंगे। तो यह ऑप्शन से नहीं करेंगे हम अभी इसी डेट को रिन्यू कर लेते हैं। यह डेट तभी से मान्य होगी जब से आपका डोमेन एक्सपायर होने वाला है।
अब इसके बाद में आपके पास एक window pup up होगी इसमें आपको सिलेक्ट करना है कि अब आप अपने डोमेन को कितने सालों तक रखना चाहते हैं अगर आप फिर से 1 साल के लिए रिन्यू करना चाहते हैं तो आप 1 साल का चयन करें अगर आप 3 साल के लिए रखना चाहते या फिर 5 साल के लिए रखना चाहते हैं तो अपने बजट के हिसाब से years का चयन करें।
अब इसके बाद में आपके पास एक window pup up होगी इसमें आपको सिलेक्ट करना है कि अब आप अपने डोमेन को कितने सालों तक रखना चाहते हैं अगर आप फिर से 1 साल के लिए रिन्यू करना चाहते हैं तो आप 1 साल का चयन करें अगर आप 3 साल के लिए रखना चाहते या फिर 5 साल के लिए रखना चाहते हैं तो अपने बजट के हिसाब से years का चयन करें।