2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदे | हमें किस कंपनी के शेयर खरीदना चाहिए | Top share companies for 2022 | best share for 2022

Start share market in 2022

 

Contents show

नमस्कार दोस्तों इस नए वर्ष के साथ एवं नए जोश के साथ यह एक नया fresh article💌 आपके लिए 😊

🎉🎉Happy New year 🎉🎉


इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि top stock market companies for 2022 जो groww करने वाली हैं और हमें 2022 में किस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहिए दोस्तों मैं आपको यहां पर किसी पर्टिकुलर कंपनी का नहीं बताने वाला पर मैं आपको ऐसे fact बताऊंगा जिससे आप किसी भी कंपनी का finance status check कर सकते हैं और स्वयं यह निर्णय ले सकते हैं कि मुझे किस कंपनी में investment करना चाहिए ।  मैं आपको 2022 में grow होने वाले क्षेत्रों के बारे में बताऊंगा किन – किन क्षेत्रों में विकास होने वाला है। 

  • Best share companies for 2022
  • 2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए
  • 2022 में कौन सी कंपनी के शेयर खरीदे 
  • 2022 में किन किन क्षेत्रों में विकास होने वाला है
  • 2022 में अपनी इन्वेस्टमेंट किस कंपनी में करें
  • 2022 में शेयर मार्केट कैसे शुरू करें 
  • How to start share market in 2022

2022 में किस कंपनी में इन्वेस्ट करें । 2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए। Best companies for investment in 2022 


2020-21 में शेयर मार्केट ने बहुत से उतार-चढ़ाव 📉📈 देखे गए हैं और यही उतार-चढ़ाव 2020 में भी हुए थे।  जो छोटे-छोटे व्यवसाय थे परंतु अब यह महामारी लगभग समाप्ति की ओर है और फिर से छोटे व्यापार एवं बड़े व्यापार शुरू हो रहे हैं ऐसे में आपको किस कंपनी में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए ताकि आपको एक अच्छा रिटर्न मिल सके। 


यह एक बहुत ही गोल्डन समय है जिसे हम स्वर्ण युग भी कह सकते हैं क्योंकि जितने भी व्यवसाय उच्च स्तर पर चल रहे थे कोरोना काल में बह सभी एक निम्न स्तर पर आ गए हैं और अगर आप ऐसे व्यवसाय में अपना निवेश नहीं कर पाए हैं तो आपको अब यह समय मिला है कि आप उस व्यवसाय में अपना निवेश कर सकते हैं। Best companies for investment in 2022 


इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि 2022 में किन कंपनियों में इन्वेस्ट करना चाहिए। या फिर किस प्रकार की कंपनियां 2022 में ग्रो करने वाली है 2022 में किन-किन क्षेत्र में विकास होने वाला है। 


Electric and Electronics 🖥️⚡🏍️⚡


इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक  / इस वर्ष इलेक्ट्रिसिटी में बहुत ही ज्यादा जबरदस्त विकास होने वाला है दोस्तों अभी और आगे आने वाले 5 साल तक इलेक्ट्रिसिटी मैं बहुत ही ज्यादा विकास होने वाला है क्योंकि अभी तक पेट्रोल एवं डीजल से हमने हमारे प्रकृति को बहुत ही ज्यादा प्रदूषित कर लिया है अब हर व्यक्ति जागरूक हो चुका है और जब हमें इलेक्ट्रिसिटी पेट्रोल एवं डीजल के तुलना में सस्ती मिल रही है तो हम सबसे पहले प्राथमिकता इलेक्ट्रिसिटी को ही देंगे 2022 में पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियां की मैन्युफैक्चरिंग कम तथा इलेक्ट्रिक से चलने वाले व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग अधिक मात्रा में होने वाली है। ऐसे में आप ऐसी कंपनी के स्टॉक खरीदें जो इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग करती हैं जैसे  Tata motors , Mahindra and Mahindra Ashok Leyland , Amara Raja battery , Hero इस प्रकार के और भी कंपनियां। 


आप जैसे कि इलेक्ट्रिसिटी में विकास होने वाला है तो आप यह भी मान कर चलिए कि अगर एक electric bike तैयार होती है तो उसमें किस किस component का यूज़ होता है और कौन-कौन से कंपनी उन कंपोनेंट को बनाती है जैसे Amara Raja battery का निर्माण करते हैं तो आप देखेंगे कि अमराराजा बैटरी के शेयर भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदे | हमें किस कंपनी के शेयर खरीदना चाहिए | Top share companies 2022 | best share for 2022


Energy / Power solar energy wind energy etc ⚡ 


जिस प्रकार Electric vehicle manufacturing companies के शेयर बढ़ने वाले हैं तो यह भी ताल ठोक कर बोला जा सकता है कि इन सब electric vehicle में  Electric power की आवश्यकता तो होगी तो ऐसे में power के लिए भी हम ऐसी energy का यूज करेंगे जो कि हमारे प्रकृति को क्षति ना पहुंचाती हो renewable energy जैसे पवन ऊर्जा या फिर सोलर ऊर्जा अगर सोलर ऊर्जा को बनाने वाले कंपोनेंट solar plate मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के शेयर भी खरीदी जाए तो भी हमारे को अच्छे रिटर्न मिल जाएंगे। Tata Power ,suzron, IndoWind etc  जैसे कंपनी के शेयर लगातार बहुत अच्छा परफॉर्मेंस करते आ रहे हैं 2008 के financial crash के बाद यह कंपनियां अब 2021 में बहुत ज्यादा फल फूल रहे है और उनके लिए 2022 और आने वाले साल बहुत ही अच्छे गुजरने वाले हैं तो इसमें इन्वेस्ट करने वाले इन्वेस्टर को भी बहुत अच्छा रिटर्न मिलने वाला है। 


IT companies based on Artificial Intelligence and Machine Learning👩‍💻

 

आईटी कंपनी भी 2022 में अपने विकास पर रहेगी artificial intelligence & machine learning based की न्यू टेक्नोलॉजी हमारे दैनिक आवागमन और हमारे दैनिक कार्यों को आसान बना देगी। 2022 और इससे आने वाले साल में टेक्नोलॉजी हमारे घर तक पहुंच जाएगी होम automation बहुत ही तेजी से होने वाला है auto pilot driving भी कॉमन हो जाएगी तो ऐसे में आईटी कंपनीज भी बहुत ज्यादा ग्रो करेंगे जो आईटी कंपनीज अभी अपने टॉप पर परफॉर्मेंस कर रही है उनके नेट प्रॉफिट में भी जबरदस्त बढ़ोतरी होने वाली है। 

Health and insurance company⚕️

पहला सुख – निरोगी काया इस वाक्य को 2020 एवं 2021 ने हमें अच्छी तरीके से सिखा दिया है , आज के समय हर व्यक्ति की first priority यही बन गई है कि वह healthy रहें एवं उसका परिवार भी स्वस्थ रहें। अगर उसे कुछ आती हो भी जाता है तो भी उसका परिवार हमेशा खुशहाल बना रहे इसी धारणा के साथ में है हेल्थ इंश्योरेंस ले लेता है और यही हेल्थ इंश्योरेंस परिवार की बहुत मदद करता है इसको रोना का हाल में मेडिकल क्षेत्र में बहुत ही ज्यादा प्रोग्रेस की है और अब लाइफ इंश्योरेंस कंपनीज भी बहुत ज्यादा प्रोग्रेस कर रही है एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस में बहुत ही ज्यादा वृद्धि हो गई है क्योंकि अब व्यक्ति जागरूक हो चुका है और अपनी हेल्थ को सबसे पहले priority देता है तो ऐसे में health and insurance companies आने वाले साल में बहुत ही ज्यादा ग्रो होने वाली है। 2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदे | हमें किस कंपनी के शेयर खरीदना चाहिए | Top share companies 2022 | best share for 2022


Green Chip Companies ♻️


ऐसी कंपनी जो कि हमारे किराने के सामानों का निर्माण करती हैं या फिर हम कहे जो कि हमारे दैनिक कार्यों मैं उपयोग लाई जाती है ऐसे छोटे व्यापारी केवी शेयर बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाले हैं Hindustan Unilever बहुत समय से विकास 📊📈 करते आ रही है और यह अभी भी लगातार विकास की ओर बढ़ती रहेगी। D Mart जैसे कंपनी के शेयर भी और अधिक गति से बढ़ने वाले हैं। 2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदे | हमें किस कंपनी के शेयर खरीदना चाहिए | Top share companies 2022 | best share for 2022

क्या आप कुछ पैसे बिटकॉइन में भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं ?

क्या  क्रिप्टो करेंसी / bitcoin / dogecoin etc में भी invest करना चाहते हैं अगर करना चाहते हैं तो आप को हम यह प्लेटफार्म पर prefer कर रहे हैं क्योंकि हम इसे पर्सनली 2 साल से यूज कर रहे हैं इसमें अगर आप पैसे add करना चाहते हैं या फिर आपको जब जरूरत पड़े तब withdrawal करना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन में कोई प्रॉब्लम नहीं आएगी । 👇

Earn kro free 50-100 rupaye ke Bitcoin 


तो इस प्रकार हमने जाना कि 2022 में किस कंपनी के शेयर खरीदने चाहिए। अब यह आपकी रिसर्च के ऊपर भी निर्भर करता है कि आप इन शेयर को किस नजरिए से देखते हैं और इनके कितने अच्छे से रिसर्च करते हैं एक सही समय पर एक सही शेयर आपको एक अच्छा खासा अमाउंट दे जाता है। मैंने स्वयं ने भी ऊपर बताई गई कंपनियों में इन्वेस्ट कर रखा है और मुझे 1 महीने में ही उसका रिजल्ट देख गया है मेरे पास एक कंपनी ऐसी है जो सिर्फ 2008 में ग्रो हुई थी और अब 2021 में ग्रो हो रही है और वह कंपनी भी एक पवन ऊर्जा कंपनी है। top stock market companies for 2022

अगर आप भी शेयर मार्केट शुरू करना चाहते हैं तो आज ही अपना डिमैट अकाउंट ओपन करवाएं अगर आप Groww app में करवाना चाहते हैं तो Groww एप पर भी आप कर सकते हैं अगर आप upstox पर करना चाहते तो आप upstox पर भी अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं फायदा upstox में है क्योंकि अगर आप किसी दूसरे को भी रेफर करेंगे तो आपको सीधे 1200 ₹ का कमीशन मिलेगा अब आगे आप खुद की choice  

 
 

आप स्टॉप पर अपना अकाउंट खोलते समय अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो यह आर्टिकल पढ़ें 👇

Upstox पर अपना अकाउंट कैसे खोलें

Groww app पर अपना अकाउंट खोलते समय कुछ प्रॉब्लम होती है तो यह आर्टिकल पढ़ें 👇
 

इस प्रकार आप भी अपनी कंपनी का चयन कर सकते हैं और अपने बजट के हिसाब से उसमें निवेश कर सकते हैं आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी आप आगे किस विषय में आर्टिकल चाहते हैं कमेंट करके जरूर बताएं तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिए धन्यवाद 😊

Leave a Comment