नमस्कार दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि महसूस कुबेर ऐप में पैसा कैसे ऐड कर सकते हैं।
दोस्तों सबसे पहले तो आपको congratulations 🎊 क्योंकि आपने क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टिंग करने का यह जो प्लान बनाया है यह बहुत ही शानदार है जीवन में किसी ना किसी में इन्वेस्ट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है और आपको कंपाउंडिंग की पावर के बारे में भी पता होगा , चाहे क्रिप्टो करेंसी हो या फिर शेयर मार्केट इन दोनों में से आपको किसी ना किसी में थोड़ा बहुत पैसा इन्वेस्ट करते रहना चाहिए । क्योंकि आगे आने वाले समय में यही इन्वेस्टिंग आपका एक बड़ा पोर्टफोलियो बन जायेगा और आज का इन्वेस्ट किया हुआ पैसा आपको आगे चलकर काम में आने वाला है। तो चलिए आप अपने टॉपिक पर कि हम कॉइनस्विच कुबेर ऐप में पैसे कैसे ऐड कर सकते हैं।
Coinswitch kuber app me paise kaise add kre कॉइन स्विच ऐप में पैसे कैसे ऐड करें।
दोस्तों को coin switch me पैसे ऐड करना बहुत ही आसान है । मैं आपको यहां पर स्क्रीनशॉट से समझाना जाऊंगा कि आप किस प्रकार Coin switch एप्लीकेशन में पैसे ऐड कर सकते हैं।
जब आपको इन स्विच एप्लीकेशन के होम पेज पर आते हैं तो आपको ऊपर डिपाजिट का ऑप्शन मिलता है इस Deposit पर क्लिक करें ।
इस पर क्लिक करने के बाद में अब आपको यहां पर जितने पैसे ऐड करना है वह पैसे टाइप करना रहते हैं मान लीजिए आपको ₹500 ऐड करना है तो यहां पर आप ₹500 टाइप करें और डिपाजिट पर क्लिक करें ।
इसके बाद मैं आपको यहां पर दो मेथड देखने को मिलेगी पहली मेथड बाय है जिसमें कि हम फोन पर गूगल पर या फिर किसी दूसरे वॉलेट की मदद से पैसे ऐड कर सकते हैं और दूसरा ऑप्शन bank-to-bank ट्रांसफर करने का। पर हम यहां पर bank-to-bank ट्रांसफर नहीं करेंगे यहां पर हम गूगल पर की मदद से पैसे ऐड करने वाले हैं आपके पास अगर फोन पर या फिर mobiKwik wallet है तो आप उससे भी ऐड कर सकते हैं
- Google pay , PhonePe , etc
- Bank to Bank transfer
Google Pe se coinswitch app mein Paisa Kaise transfer Kare
Deposit के बटन पर क्लिक करें और जितना अमाउंट भी आप ऐड करना चाहते हो उतना अमाउंट टाइप करें मान लीजिए आपको ₹500 ऐड करना है तो ₹500 टाइप करें।
उसके बाद मैं आपको पेमेंट मेथड में गूगल पे सिलेक्ट करें। इसे सिलेक्ट करने के बाद में अब आपको आपके जो भी गूगल पर है upi password बगैरा है उन्हें फील करें और ₹500 का पेमेंट करने के लिए पे पर क्लिक करें। How to deposit money in coinswitch kuber app
इतना करने के बाद में आपका पेमेंट गूगल पे से सक्सेसफुली हो जाएगा और 15 second के अंदर अंदर coin switch एप्लीकेशन में ऐड भी हो जाएगा।
तो दोस्तों इस प्रकार हमने जाना कि coin switch एप्लीकेशन में हम किस प्रकार पैसे Deposit कर सकते हैं। आशा है आपको जानकारी पसंद आई होगी फिर मिलेंगे किसी और आर्टिकल की चर्चा में तब तक के लिए आप अपना ख्याल रखिएगा 😊💕