नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे कि b.f.f. का मतलब क्या होता है 🤔 आखिर क्यों सभी फ्रेंड्स इसका यूज करते हैं और bff क्या मीनिंग निकलता है आज के article से हम यही जानेंगे . आर्टिकल छोटा रहेगा ताकि एक छोटी सी चीज को समझाने में ज्यादा समय न लगे।
- bff ka kya matlab hota hai Hindi
- bff meaning in hindi
- bff full form
- what is meaning of b.f.f
दोस्तों b.f.f. का मतलब होता है best friend forever | सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए |
इसको मैं अब अपनी भाषा में समझा देता हूं देखिए दोस्तों हमारे कुछ पक्के फ्रेंड buddy होते हैं जिसे हम बेस्ट फ्रेंड 🫂 कहते हैं उससे ही हम शॉर्टकट में b.f.f बोलते हैं ।क्योंकि वह हमारा सबसे बेस्ट फ्रेंड है , पहले भी था , अभी भी है , और हमेशा रहेगा वह हमारा साथ जीवन भर नहीं छोड़ेगा दुख सुख में साथ पहले भी दे रहा है और आगे भी देता रहेगा। इसीलिए हम उससे BFF best friend forever कहते हैं आप इसका यूज WhatsApp , Instagram , Facebook पर देखते ही होंगे तो इस प्रकार हमने जाना कि b.f.f. का मतलब क्या होता है हिंदी।
tbh ka matlab kya hota hai
दोस्तों tbh का मतलब होता है to be honest / ईमानदारी के साथ आपने इसे इंस्टाग्राम पर या फिर फेसबुक पर देखा होगा वहां पर आपको टीवीएस का यूज़ मिल जाएगा इसका मतलब यह होता है कि आपका फ्रेंड आपसे कह रहा है कि आप को ईमानदारी के साथ में उसकी फोटो और एक सॉन्ग या फिर उसकी जो भी इच्छा है वह अपने स्टोरी पर डाले इसलिए वह कहता है tbh (to be honest) tbh का मतलब होता है to be honest / ईमानदार रहना
इसके ऊपर हमने पहले एक आर्टिकल लिखा है आप उसे पढ़ सकते हैं ।